बॉलीवुड की इन 8 फिल्मों ने बनाया करवाचौथ को फैशन, आज भी याद किये जाते हैं फिल्म के ये सीन
आज करवाचौथ का त्योहार है. यह त्योहार महिलाओं के पसंदीदा त्योहारों में से एक होता है. इस दिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दौरान महिलाएं एक नयी नवेली दुल्हन की तरह सजती संवरती है. यह त्योहार महिलाओं के बीच काफी प्रसिद्ध है. लेकिन करीब आज से दो दशक पहले इस त्योहार को हर कोई नहीं मनाता था. बहुत कम महिलाएं होती थीं जो करवाचौथ का व्रत रखती थीं. पहले देश के कुछ चुनिंदा राज्य में ही इस त्योहार का चलन था. लेकिन जैसे-जैसे फिल्मों में इस त्योहार को दिखाया गया वैसे-वैसे महिलाओं के बीच इसका क्रेज़ भी बढ़ा.
आज देश की लगभग सभी महिलाओं को इस त्योहार का विशेषतौर पर इंतजार होता है. फिल्मों में दिखाए गए करवाचौथ के सीन को देखकर महिलाओं के बीच इस त्योहार को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है. आज के टाइम में यह त्योहार विदेशों में भी मनाया जाता है. वैसे तो यह पर्व हिंदुओं का बड़ा पर्व है लेकिन फिल्मों की वजह से ये त्योहार एक फैशन बनकर रह गया. आज के इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें करवाचौथ को देखकर हर सुहागिन महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखने लगी.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
यह फिल्म युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध हुई थी. खासकर फिल्म का वह सीन जिसमें काजोल शाहरुख़ के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं.
इश्क विश्क
इश्क विश्क फिल्म भी युवाओं को ध्यान में रखकर बनायी गयी थी. इस फिल्म में अमृता राव शाहिद के लिए व्रत रखती हैं.
कभी ख़ुशी कभी गम
यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में पूरा परिवार ही करवाचौथ का व्रत रखता है, जिसे परदे पर खूबसूरती से दिखाया गया है.
राजा हिंदुस्तानी
राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा कपूर आमिर खान के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं.
जहर
जहर फिल्म का यह दृश्य भी काफी मशहूर हुआ था, जिसमें करवाचौथ की वजह से ही इमरान हाश्मी और शमिता शेट्टी एक दूसरे के हो पाए.
हम दिल दे चुके सनम
इस फिल्म में ऐश्वर्या ने सलमान के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था, जो एक समय में इनके फैंस का सपना हुआ करता था. कहा जाता है कि इसी फिल्म के दौरान दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी.
बाबुल
बाबुल फिल्म में करवाचौथ के मतलब को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म में रानी ने सलमान के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था.
बागबान
करवाचौथ का बेहतर उदाहरण इस फिल्म के अलावा कहीं और देखने को नहीं मिलता. इस फिल्म में अमिताभ और हेमा दोनों एक दूसरे के लिए व्रत रखते हैं, जिसने दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया था.
पढ़ें- अंबानी की बेटी-बहू से लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस तक, ये 5 महिलाएं पहली बार मनाएगी करवाचौथ
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.