दोहा में मोदी ने कहा, मैंने कुछ लोगों की ‘मिठाई’ बंद कर दी, वही चिल्ला रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर की राजधानी दोहा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भष्ट्राचार से देश को मुक्ति दिलानी है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ लोगों की मिठाई बंद कर दी है।
दोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर की राजधानी दोहा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि
भष्ट्राचार से देश को मुक्ति दिलानी है। उन्होंने बताया कि भारत में कैसे उन्होंने भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाई है। उन्होंने इन बदलावों को अभी सतही तौर पर किया गया काम बताया। मोदी ने कहा कि अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है।
मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हर साल 36 हजार करोड़ सब्सिडी में लीकेज होता था, जिसे हमने बचा लिया है। एलपीजी की सब्सिडी डायरेक्ट बैंक में देकर हमने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है।
हम सब्सिडी सीधे खाते में देने लगे तो तीन करोड़ से ज्यादा लोग सब्सिडी लेने ही नहीं आए। यानी ये बीच में
कुछ लोग खा जाते थे। उन्होंने कहा कि मैंने कई लोगों की ‘मिठाई’ बंद कर दी। जिनकी मिठाई बंद की है, वही चिल्ला रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर की राजधानी दोहा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भष्ट्राचार से देश को मुक्ति दिलानी है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ लोगों की मिठाई बंद कर दी है।
उन्होंने कहा कि देश तेजी से बढ़ रहा है। सभी क्रेडिट रेटिंग एंजेसियों का कहना है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनमी है। पहले सरकारें आती थीं, जाती थीं, लेकिन देश का जवान वहीं खड़ा रहा।
कतर में ऐसा लगता है जैसे सारे हिंदुस्तानी कतार में खड़े हैं। कतर के विकास में भारतीयों का अहम योगदान है। पूरे विश्व में भारत की छवि बदली है। मोदी ने कहा कि मुझे तकलीफ झेलने की ताकत आप लोगों के आशीर्वाद से मिलती है।
कार्यक्रम के बाद वहां मौजूद लोगों ने नारे लगाए, जब तक सूरज चांद रहेगा, मोदी तेरा नाम रहेगा।