बेहतरीन चुटकुले: बेटे का रिपोर्ट कार्ड देख इंजिनियर बाप लगाने लगा अंगूठा, वजह जान खूब हंसी आएगी
हंसी एक ऐसी चीज हैं जो हर किसी के चेहरे पर अच्छी लगती हैं. मुस्कुराता हुआ चेहरा आखिर किसे पसंद नहीं हैं. वैसे इस मुस्कान की बड़ी दिलचस्प बात ये होती हैं कि ये छूत की बिमारी की तरह होती हैं. मतलब यदि कोई आपको देख मुस्कुरा दे तो आपके चेहरे पर भी आटोमेटिक स्माइल आ जाती हैं. ये वैसा भी हैं जिअसे जब को मुंह फाड़ जमाई लेता हैं तो हमें भी नींद आने लगती हैं. आपकी स्माइल में एक पॉजिटिव एनर्जी होती हैं जो सामने वाले का मूड सेट कर देती हैं. इसलिए आप जब भी किसी से मिले तो अपने चेहरे पर मुस्कान जरूर लाए. वैसे महफ़िल में सभी को हंसाने के लिए जोक्स भी बड़ी काम की चीज हैं. इसे आप जब पढ़कर सुनाते हैं तो सभी का ध्यान आपकी तरफ होता हैं. फिर यदि आपका जोक दमदार हुआ तो आपकी वाहवाही भी होती हैं. इस काम में आपकी सहायता करने के लिए आज हम कुछ ख़ास और बड़े मजेदार जोक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. हमारा दावा हैं कि ये जोक्स आप जिन्हें भी पढ़कर सुनाएंगे वो हंस हंस के लोटपोट हो जाएगा. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के जोक्स पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं.
रेलवे TC : बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु : जहाँ राम का जन्म हुआ था.
TC : टिकट दिखाओ ?
साधु : वो तो नहीं है बच्चा.
TC : तो चलो.
साधु : कहाँ ?
TC : जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था.
टीचर : इतने दिन कहाँ थे
स्टूडेंट : बर्ल्ड फ़्लू हो गया था
टीचर : पर यह तो बर्ड में होता है इंसानों में नहीं स्टूडेंट (गुस्से में) : इंसान समझा ही कहाँ है आपने रोज तो मुर्गा बना देते हो.
टीचर : बिजली कहाँ से आती है
स्टूडेंट : मामा के घर से
टीचर : वो कैसे ?
स्टूडेंट : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं काट ‘दी सालों ने’
एक स्टूडेंट सर में पट्टी बांध कर स्कूल आया
उससे टीचर ने पूछा यह कैसे हुआ ??????
स्टूडेंट : में चपल से पत्थर तोड़ने की कोशिश कर रहा था
एक आदमी ने कहा कभी अपनी
खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर.
टीचर : ABC सुनाओ ?????
स्टूडेंट : ABC…!!!!!
टीचर : और सुनाओ ..????
स्टूडेंट : बस बढ़िया और आप ?
कोच अपने स्टूडेंट्स से
में बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूँ
स्टूडेंट : सब कुछ ….????????
कोच : विशवास नहीं तो पूछ सकते हो
स्टूडेंट : बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं …??????
कोच अभी भी उस स्टूडेंट के चरणों में पड़ा हुआ है…!!!!!!
पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया
“कैसा है सिरदर्द” और टाइप हो गया “कैसी हो सिरदर्द”
ऑफिस छूटे हुए 4 घंटे हो गए हैं
और पति अभी भी घर जाने का
साहस नहीं जुटा पा रहा.
हम आशा करते हैं कि आपको ना सिर्फ ये जोक्स पसंद आए होंगे बल्कि आप ने इन्हें पढ़ खूब हंसा भी होगा. तो अब समय आ गया हैं कि आप इन जोक्स को अपने साथियों को पढ़कर सुनाए और वाहवाही लूट ले. वैसे आप चाहे तप इसे दुसरे लोगो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं. इस तरह ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें पढेंगे और हंस पाएंगे. साथ ही इस तरह के मजेदार जोक्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. हम इसी तरह आपका मनोरंजन करते रहेंगे.