Video: पिता को दफना रही थी बेटी, तभी ताबूत से आवाज़ आई ‘बाहर निकालों मुझे..’ जाने फिर क्या हुआ
इस दुनियां में जो आता हैं उसे एक ना एक दिन वापस जाना ही पड़ता हैं. प्रकृति के इस नियम से हम सभी भली भाँती परिचित हैं. हालाँकि जब हम किसी अपने को खोते हैं तो दुःख तो होता हैं. जब कोई अपना करीबी दुनियां छोड़ देता हैं तो आंसू निकल आते हैं. कई दिनों या महीनो तक घर में दुःख का माहोल रहता हैं. हर कोई उदास रहता हैं. खासकर तब जब आप उनके शरीर को दफनाते या अंतिम संस्कार करते हैं. हालाँकि जिस व्यक्ति का निधन हुआ हैं वो खुद भी नहीं चाहेगा कि उसके जाने के बाद घर वाले दुखी और उदास रहे. उसकी अंतिम इच्छा यही होगी कि सभी ख़ुशी ख़ुशी रहे. Shay Bradley नाम के एक शख्स का भी यही सोचना था. इसलिए उन्होंने अपने मरने के बाद भी कुछ ऐसा किया जिस से सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
दरअसल Shay एक मस्त मौला और हंसमुख इंसान थे. उन्हें कॉमेडी करना और प्रैंक्स करना बहुत पसंद था. उनकी यही सोच थी कि दुनियां में हर कोई मुस्कुराता रहे. ऐसे में अपने मरने से पहले उन्होंने अंतिम इच्छा अपने घर वालो को बताई. उनकी ये लास्ट विश सच में अजीब लेकिन बहुत ही अच्छी थी. दरअसल उन्होंने मरने के पूर्व खुद की आवाज़ की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में वे अपने रिश्तेदारों से कहते हैं कि “मैं अभी मरा नहीं हूँ. मुझे बाहर निकालो.. यहाँ बहुत अँधेरा हैं…” ये बात कहते हुए वो कॉमेडी भी करते हैं. इसके बाद जब Shay की सच में मृत्यु हुई और उनके घर वाले उन्हें दफ़नाने लगे तो ताबूत में वही ऑडियो रिकॉर्डिंग चलाई गई जो Shay ने खुद रिकॉर्ड की थी. इस उन्हें जमीन में दफ़नाने के बाद चलाया गया.
इस तरह जब लोग उन्हें दफना रहे थे तो सबकी आँखों में आंसू थे लेकिन जैसे ही ये विडियो रिकॉर्डिंग शुरू हुई तो हर कोऊ मुस्कुराने लगा. ये नजारा देखने में वाकई बड़ा दिलचस्प और अद्भूत था. Shay की बेटी Andrea Bradley बताती हैं कि उनके पिता बड़े हंसमुख नेचर के थे. उन्हें लोगो के साथ प्रैंक्स करना बड़ा पसंद आता था. इसलिए ये उनकी ही लास्ट विश थी कि उन्हें दफ़नाने के बाद इस तरह का ऑडियो प्ले किया जाए.
उधर सोशल मीडिया पर इस विडियो को खुद Shay की बेटी Andrea Bradley ने ही शेयर किया हैं. ये विडियो अब खूब तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. ये बड़ी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. जिसने भी ये विडियो देखा उसने स्वर्गीय Shay के इस आईडिया की तारीफ़ की. वैसे देखा जाए तो मरना तो हर किसी को कभी ना कभी हैं ही. ऐसे में अपने निधन पर यदि कोई अपनों को खुश करता हुआ चला जाता हैं तो इससे बड़ी बात भला क्या होगी. चलिए आप पहले इस विडियो को देखे तब पूरी बात समझ जाएंगे.
देखे विडियो:
दोस्तों वैसे आपको ये आईडिया कैसा लगा? क्या आप भी कुछ इस तरह का प्रैंक अपने मरने से पहले ट्राई करना चाहेंगे? आप अपने जवाब हमें कमेंट सेक्शन में जरूर दे.