Bollywood

बेहतरीन अदाकारा बनने के लिए श्रीदेवी ने जान्हवी को दिए थे ये टिप्स, बेटी ने किया खुलासा

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही हम सभी के बीच अब नहीं रही हैं, लेकिन इंडस्ट्री में हर खास मौके पर उनकी चर्चा ज़रूर होती है। जी हां, श्रीदेवी को हर खास मौके पर याद किया जाता है और उनकी बेटी हर मौके पर भावुक हो जाती हैं। इसी सिलसिले में जान्हवी कपूर मामी फिल्म फेस्टिवल में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी मां के बारे में ढेर सारी बातें की। इस दौरान उन्होंने अपनी मां द्वारा दिए गए शिक्षा के बारे में भी बताया। इतना ही नहीं, लोग जान्हवी कपूर में दूसरी श्रीदेवी की तलाश करते हैं, जोकि काफी हद तक पूरी होती हुई नज़र आ रही है।

मामी फिल्म फेस्टिवल में जान्हवी समेत कई सितारों ने जमकर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी सितारों ने कुछ न कुछ राज खोले, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी कड़ी में जान्हवी कपूर ने अपने बारे में कम बात किया और अपनी मां के बारे में ढेर सारी बातें बताई। दरअसल, श्रीदेवी के जाने के बाद जान्हवी कपूर बहुत ही ज्यादा अकेली हो गई हैं, लेकिन वे अपनी मां के यादों के सहारे अपनी पूरी ज़िंदगी बिताने के लिए तैयार हो चुकी हैं, लेकिन हमेशा उन्हें अपने साथ ही महसूस करती हैं।

मां ने दी जान्हवी कपूर को ये शिक्षा

इस इवेंट में जान्हवी कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी मां ने उन्हें ढेर सारी चीज़ें बताई हैं, जिसमें संस्कार से लेकर कामकाज सबकुछ शामिल है। ऐसे में उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें एक बेहतरीन अभिनेत्री बनने की भी सीख दी है, जिसको वे अपना रही हैं। जान्हवी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी ने एक अच्छा इंसान बनने के लिए कहा है, क्योंकि कैमरा सबकुछ देख लेता है, ऐसे में आपके दिल में वही रहना चाहिए, जो चेहरे पर है, इसीलिए वे एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश कर रहे हैं।

मां के नक्शे कदम पर चल रही हैं जान्हवी कपूर

 

View this post on Instagram

 

Sorry for the spam guyz

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

अक्सर जान्हवी कपूर कहती हैं कि वे अपनी मां द्वारा दिए गए संस्कारों और शिक्षा को कभी भूलाना नहीं चाहती हैं, क्योंकि वे उसी पर चलना चाहती हैं, जिस पर वे चलती हुई भी नज़र आ रही हैं। जाहिर सी बात है कि श्रीदेवी ने अपनी बेटी को एक एक्ट्रेस बनने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया था, लेकिन अफसोस उनकी पहली फिल्म भी वे देख नहीं सकी, जिसका गम जान्हवी कपूर को हमेशा रहेगा। बता दें कि जान्हवी कपूर अपनी फर्स्ट फिल्म रिलीज पर बहुत ज्यादा दुखी हुई थी, क्योंकि उनकी मां का सपना था कि अपनी बेटी को स्क्रीन पर देखें।

धड़क में कर चुकी हैं काम

 

View this post on Instagram

 

Fur is faux but our love isn’t ? #prayingfornyc

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on


बताते चलें कि फिल्म धड़क से ही जान्हवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने शानदार एक्टिंग की, जिसमें उनमें श्रीदेवी की झलक भी दिखाई दे रही थी। बता दें कि जान्हवी कपूर की अभी तक सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हो सकी है, जोकि पिछले साल हुई थी, ऐसे में इस साल उनकी कोई फिल्म फिलहाल रिलीज होने के मूड में नहीं है। हालांकि, वे इन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Back to top button