Bigg Boss 13: कोइना मित्रा हुई बेघर तो नाराज़ हुए फैन, सलमान पर निकालने लगे गुस्सा
बिग बॉस 13 इन दिनों काफी सुर्खियाँ और टीआरपी बटोर रहा हैं. हर साल ये शो किसी ना किसी प्रकार के विवाद में भी फंस जाता हैं. लोग इस शो को लेकर तरह तरह की बातें या विरोध करते हैं. हालाँकि इन सबके बावजूद एक काफी बड़ा ग्रुप ऐसा भी हैं जो इस शो को बड़े ही चाव के साथ देखता हैं. इस बार का बिग बॉस 13 सीजन बड़ी ही फास्ट गति से चल रहा हैं. कारण ये हैं कि इस बार चार हफ़्तों के अंदर ही फिनाले होगा. इसके बाद अगले 8 हफ्ते कोई नया ट्विस्ट आएगा. हर बार की तरह ये सीजन भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. लोग उन्हें बिग बॉस के होस्ट के रूप में देखना पसंद करते हैं. गौरतलब हैं कि सलमान शनिवार और रविवार ‘वीकेंड के वार’ पर आते हैं. यहाँ वो पहले तो घर वालो की हफ्ते भर की परफॉरमेंस पर क्लास लेते हैं और फिर टास्क भी देते हैं.
इसी दौरान एलिमिनेशन भी होता हैं. यानी हर सप्ताह एक घर वाला बाहर हो जाता हैं. हालाँकि इस वीकेंड के वार पर दो घर वाले बेघर हुए. इसकी वजह ये थी कि पिछली बार कोई भी घर वाला बाहर नहीं हुआ था. शनिवार के दिन दलजीत कौर एलिमिनेट हुई थी तो रविवार के दिन कोइना मित्र बेघर हो गई. हालाँकि कोइना के जाने से कई लोगो को हैरानी हुई. खासकर उनके फैंस तो इस बात से नाराज़ भी हो गए. लोगो का कहना हैं कि कोइना कभी किसी की पीठ पीछे बुराई नहीं करती थी. वो सही माइंड के साथ ये गेम खेल रही थी. ऐसा में उसका जाना सही नहीं हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगो ने तो सलमान खान के ऊपर भी नाराजगी दिखाई हैं. बता दे कि सलमान ने वीकेंड के वार में कोइना को गलत भी बताया था. बस इसी बात से लोग सलमान से नाराज़ हैं.
दरअसल लोगो का मानना हैं कि सलमान के दिल में शहनाज़ के लिए एक सॉफ्ट कार्नर हैं. बता दे कि घर में सबसे ज्यादा लड़ाई शहनाज़ और कोइना के बीच हुई थी. हालाँकि जब कोइना घर से बाहर जाने लगी तो शहनाज़ ने कोइना को गले लगाया और उनसे माफ़ी भी मांग ली. एक और दिलचस्प बात ये हुई इ कोइना ने जाने से पहले रश्मि को अलविदा नहीं बोला. इस पर रश्मि का कहना हैं कि कोइना उनसे नाराज़ हैं इसलिए गुड बाय बोलने मेरे पास नहीं आई.
वहीं दूसरी और दलजीत के बेघर होने से भी उनके फैंस खफा हुए थे. उनका कहना हैं कि दलजीत ने घर के अंदर बड़ी ही शालीनता और अच्छाई के साथ गेम खेला हैं. ऐसे में उन्हें आउट नहीं होना चाहिए था. इसकी बजाए शहनाज़ को बाहर जाना था. बात ये हैं कि बिग बॉस शो का फार्मेट ही ऐसा हैं कि यहाँ आप कितने पॉपुलर हो उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता हैं. बल्कि घर में आप लोगो को कितना ज्यादा एंटरटेनमेंट करते हो ये मायने रखता हैं. इसी के आधार पर आप शो में ज्यादा टिकते हैं. वैसे घर में आपका फेवरेट कौन हैं?