बॉलीवुड

जब सेट पर सबके सामने राजेश खन्ना ने अमिताभ को कहा था मनहूस, जया भादुड़ी ने दिया था ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड में जब भी दिग्गज कलाकारों की बात होती है अमिताभ बच्चन का नाम सबसे ऊपर आता है. अमिताभ को बॉलीवुड का महानायक और शहनशाह भी कहा जाता है. वह अपने अभिनय का लोहा हर फिल्म में मनवाते हैं. अब तक सैकड़ों फिल्मों में अभिनय कर चुके अमिताभ बच्चन ने देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज विदेश में भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं.

अपने फिल्मी करियर में वैसे तो अमिताभ बच्चन का नाम कई सारी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन रेखा के साथ उनके अफेयर की ख़बरों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. ऑनस्क्रीन हिट होने के बाद वह रियल लाइफ में भी एक दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन मजबूरियों के चलते उन्हें अलग होना पड़ा. आज यानी 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. आज वह 77 साल के हो गए. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें लेकर आये हैं.

एक टाइम में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के राइवरी हुआ करते थे. फिल्म जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन के अनुसार राजेश खन्ना अक्सर अमिताभ की इंसल्ट किया करते थे. एक दफा तो राजेश खन्ना ने अमिताभ को मनहूस तक कह दिया था. इस बात का खुलासा पीटर ने साल 2014 में एक रिपोर्ट में किया था और इस बात के गवाह वह खुद थे.

पीटर ने बताया कि फिल्म ‘बावर्ची’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन अक्सर अपने दोस्तों के साथ सेट पर जया भादुड़ी से मिलने पहुंचते थे. उस दौरान राजेश खन्ना उनकी खूब बेइज्जती किया करते थे. पीटर ने बताया कि एक बार जब अमिताभ सेट पर पहुंचे तो राजेश खन्ना ने उन्हें साफ़ शब्दों में मनहूस बुलाया था.

जब जया भादुड़ी ने यह सुना तो वह गुस्से से तिलमिला उठीं. वह राजेश के पास गयीं और यह कहते हुए उनके बगल से गुजरीं कि एक दिन दुनिया देखेगी कि यह इंसान (अमिताभ) एक दिन कहां होगा और राजेश खन्ना कहां. साफतौर पर उन्होंने यह तंज कसा था. आखिरकार जया की यह बात सच हो गयी. अमिताभ बच्चन स्टार से धीरे-धीरे सुपरस्टार बनते चले गए और राजेश खन्ना का करियर ढलने लगा.

राजेश खाना को अमिताभ बच्चन से चिढ़ इसलिए थी क्योंकि बहुत ही कम समय में वह सफलता की उंचाइयों को छू रहे थे और स्टारडम का रुतबा हासिल कर रहे थे. जब अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में आये थे तब राजेश खन्ना सुपरस्टार थे. उस दौर में राजेश खन्ना सुर्ख़ियों में छाये रहते थे. सभी निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करना चाहते थे. उस दौर में राजेश खन्ना सुपरहिट की गारंटी माने जाते थे.

अमिताभ और राजेश खन्ना के बीच एक और कॉमन बात है जो इन्हें स्टार बनने से जोड़ती है. बता दें कि दोनों का करियर हिट कराने में गायक किशोर कुमार का बहुत बड़ा हाथ था. किशोर कुमार ने राजेश खन्ना के लिए कई गाने गाये जो सुपरहिट हुए और वह कुछ हद तक उनके गानों की वजह से भी स्टार बने. वहीं, किशोर कुमार ने अमिताभ को भी अपनी आवाज़ दी जिसकी बदौलत अमिताभ भी स्टारडम की ओर बढ़ने लगे. राजेश खन्ना और किशोर कुमार को एक दूसरे के लिए काम करना बहुत अच्छा लगता था. ऐसे में किशोर कुमार द्वारा पर्दे पर अमिताभ के लिए गाना राजेश खन्ना की जलन का कारण माना जा सकता है.

करियर के शुरूआती दिनों में अमिताभ और राजेश साथ फिल्मों में नजर आये जिनमें नमक हराम और आनंद शामिल है. ये फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं और दर्शकों द्वारा खूब सराही गयी थीं. लेकिन प्रतिस्पर्धा तब बढ़ने लगी जब अमिताभ बच्चन के काम को इंडस्ट्री के अलावा बाहर भी नोटिस किया जाने लगा.

फिल्म इंडस्ट्री को अब अमिताभ भाने लगे थे और इसकी वजह भी खुद राजेश खन्ना थे. बता दें कि निर्माता निर्देशक राजेश खाना की लेट लतीफी से काफी परेशान रहते थे. बहुत कम ऐसा होता था जब वह शूटिंग पर वक्त पर पहुंचते थे. लेकिन उनकी पॉपुलरिटी को देख कोई उनसे कुछ कह भी नहीं पाता था. यह वह समय था जब इंडस्ट्री राजेश खन्ना का विकल्प ढूंढ रहा था और सौभाग्य से यह मौका अमिताभ बच्चन के हाथ लगा.

अमिताभ बच्चन समय के पाबंद थे और शूटिंग पर हमेशा टाइम पर पहुंचते थे. उनके काम के प्रति पैशन को देख निर्माता निर्देशक हैरान थे और हर कोई इंडस्ट्री में उनका गुणगान कर रहा था. यह चर्चा राजेश खन्ना तक भी पहुंची और नए अभिनेता को लेकर इंडस्ट्री का ये मिजाज राजेश खन्ना की जलन का कारण बन गया. पहले तो इस जलन को राजेश खन्ना ने अपने अंदर छुपा रखा था लेकिन जैसे-जैसे अमिताभ फेमस होने लगे राजेश खन्ना की जलन जगजाहिर होने लगी.

पढ़ें शादीशुदा अमिताभ से प्यार का रेखा का कबूलनामा, कहा- ‘हां, बिल्कुल उनसे प्यार करती हूं और…’

Back to top button