Trending

बनना है धनवान तो अब हथेली नहीं पैरों में ढूंढें ये निशान, त्रिशूल निशान वाले होते हैं भाग्यशाली

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हाथ की रेखाओं में बहुत यकीन होता है. लेकिन जनाब नसीब तो उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते. आज के टाइम में लोग हर अच्छी-बुरी बात को हाथ की रेखाओं द्वारा जानने की कोशिश करते हैं. पर हस्तरेखा विज्ञान की मानें तो हथेलियों पर बनी रेखाओं के अलावा पैर के तलवे में बनी रेखाओं का भी बहुत महत्व होता है. अधिकतर मनुष्य इसे अनदेखा कर देते हैं. हस्तरेखा विज्ञान में बहुत जगह भगवान विष्णु के पगतल में मौजूद रेखाओं का ज़िक्र किया गया है. आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

पैर के इन निशानों से जाने अपना भविष्य

  • समुद्रशास्त्र की मानें तो वह मनुष्य जिसके पैर की सबसे छोटी उंगली के किनारे थोड़ी सी ऊपर या नीचे की तरफ उठी हुई रेखा है, तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली माना जाता है. उस व्यक्ति को हर वक़्त भाग्य का साथ मिलता रहता है. इसके अलावा उसको धन-संपत्ति की कमी भी कभी नहीं रहती.
  • ऐसे व्यक्ति जिनकी एड़ी मूल में तीन उंगली ऊपर मध्य भाग में बन रही होती है, इसका मतलब यह है कि आपके तलवे में अक्षय धन रेखा मौजूद है. ऐसे व्यक्तियों के पास आपार पैसा होता है और वह जीवन में खूब नाम कमाते हैं. अपने कार्य क्षेत्र में भी इन्हें सफलता मिलती है.

  • पैरों में त्रिशूल के निशान वाले व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते हैं. जिनके पैरों में त्रिशूल चिन्ह पाया जाता है, वह सरकारी नौकरी या उससे जुड़े किसी भी क्षेत्र में बहुत नाम कमाते हैं. ऐसे व्यक्ति सरकारी नौकरी में बड़े अधिकारी की पोस्ट पर होते हैं. हर जगह इनका प्रभाव बना रहता है. इन्हें पैसों की तंगी से कभी गुज़ारना नहीं पड़ता.
  • अगर किसी व्यक्ति के एड़ी के ऊपर T जैसी आकृति बनती हुई दिखाई देती है तो, ऐसे व्यक्ति भी बेहद भाग्यशाली होते हैं. एड़ी में बनने वाले इस आकृति के लोग अगर व्यापार करें तो सफलता इनके कदम चूमती है. इन्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता. आर्थिक स्थिति भी हमेशा अच्छी बनी रहती है.

  • समुद्रशास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के पैरों में तलवे से शुरू होकर एक रेखा तलवे को दो भागों में बांटते हुए अंगूठे से तीसरी उंगली के करीब पहुंचता है वह बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. इसे उत्तम भाग्य रेखा कहते हैं. ऐसे लोगों को राजकीय क्षेत्र से सुख और लाभ मिलता है. ये धन दौलत से परिपूर्ण होते हैं. समाज में भी इन्हें खूब मान सम्मान मिलता है.

  • यदि आपके पैर के तलवे पर स्वास्तिक का निशान है तो यह लक्ष्मीवान होने का संकेत माना जाता है. समुद्रशास्त्र में कहा गया है कि जिनके पैरों में यह निशान होता है वह व्यक्ति अपने जीवन में कई शुभ और पुण्य का काम करते हैं. ये कई धार्मिक यात्रा पर जाते हैं.

तो देखा आपने सिर्फ हाथ की रेखाओं से नहीं बल्कि पैर की रेखाओं से भी आप अपने बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. अगर आपके पैरों में भी ये निशान बनते हैं तो आप खुद को बहुत खुशनसीब समझिये.

पढ़ें- Rashifal: आज इन चार राशियों के जातकों को रखना होगा खास ध्यान, छोटी सी गलती पर मिलेगा महादंड

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

 

Back to top button