इस कारण 77वां बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता ने किया ख़ास अंदाज़ में विश
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज यानी 11 अक्टूबर को पुरे 77 साल के हो गए हैं. 1942 में प्रयागराज (तब इलाहबाद) में जन्मे अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाए हुए हैं. 77 वर्ष की उम्र में भी वे कई युवा लोगो से ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके पास फिल्म प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई हैं. ऊपर से वे इन दिनों केबीसी भी करते हैं. अमिताभ जी का यही जोश उन्हें बाकी सितारों से अलग और सबका फेवरेट बनाता हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिन्हें अमिताभ बच्चन पसंद नहीं हैं. अमिताभ जी ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बड़ी बड़ी फ़िल्में दी हैं. उन्होंने नाम के साथ साथ पैसा भी खूब कमाया हैं. हालाँकि इसके बावजूद इस बार वे अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं करने वाले हैं. इस बात को लेकर उन्होंने एक ख़ास वजह भी बतलाई हैं.
अमिताभ की बेटी ने किया इस अंदाज़ में विश
जहाँ एक तरफ पूरा देश अमिताभ जी को जन्मदिन की बधाईयाँ देने में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी श्वेता नंदा बच्चन ने अपने पिता को एक ख़ास अंदाज़ में विश किया. दरअसल श्वेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पुराणी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा की हैं. उस तस्वीर में अमिताभ जी काफी यंग दिख रहे हैं. उनकी गोदी में छोटी सी श्वेता हैं. ये दोनों फोटो में बड़े खुश नज़र आ रहे हैं. लोगो को बाप बेटी की ये पुरानी तस्वीर बड़ी पसंद आ रही हैं. कईयों ने इसी तस्वीर के कमेंट में अमिताभ बच्चन को बधाई संदेश भी दिए. इस तस्वीर के साथ ही श्वेता ने कैप्शन में लिखा “घर एक जगह नहीं हैं, वो एक इंसान हैं.”
बता दे कि एक पॉपुलर फिल्म अभिनेता की बेटी होने के बावजूद श्वेता ने बॉलीवुड में फ़िल्में नहीं की. उन्हें लाइफ में कुछ और काम करना था. वैसे उनकी शादी भी बड़ी कम उम्र में हो गई थी. श्वेता हमेशा से ही मीडिया की लाइम लाइट से दूर रही हैं. हालाँकि वो अपने परिवार वालो के साथ आए दिन किसी फंक्शन या इवेंट में नज़र आती रहती हैं. श्वेता हमेशा से अपने पापा अमिताभ की लाडली रही हैं. शादी हो जाने के बाद भी दोनों के बीच अच्छी बोंडिंग देखने को मिलती हैं.
इस कारण बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे अमिताभ
आपको जान आश्चर्य होगा कि अमिताभ का अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट करने का कोई इरादा नहीं हैं. वे कहते हैं उनके लिए ये दिन भी किसी आम दिनों की तरह ही हैं. वे इस बात से खुश हैं कि उम्र के इस पढ़ाव में भी काम कर रहे हैं, उनका शरीर और आत्मा एक साथ तालमेल बनाए हुए हैं. उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि जब छोटा था तब मेरे जन्मदिन पर पिता जी (हरिवंशराय बच्चन) मेरे लिए कविता लिखते थे और पढ़कर सुनाते थे.
काम की बात करे तो अमिताभ का कौन बनेगा करोड़पति 13 सीजन बड़ा ही बढ़िया चल रहा हैं. इस शो को अच्छी खासी टीआरपी हासिल हो रही हैं. वहीं फिल्मों में वे गुलाबो सिताबो, ब्रह्मास्त्र और चेहरे इत्यादि की शूटिंग में व्यस्त हैं.