Jokes

चटपटे Jokes: सनी लियॉन KBC में क्यों नहीं आती? जवाब सुन हंस हंस के पागल हो जाओगे

जोक्स की दुनियां में एक बार फिर से आप सभी का तहे दिल से स्वागत हैं. रोज की तरह आज भी हम आप सभी के लिए झमाझम जोक्स लेकर आए हैं. इन जोक्स को पढ़ने के बाद आपकी दिमागी थकान छूमंतर हो जाएगी. आपका मूड एकदम रिलैक्स हो जाएगा. बोले तो आप मस्त हो जाओगे. ये चुटकुले हम इंटरनेट के मायाजाल से चुन चुन कर लाए हैं. ताकि आपको गूगल पर इन्हें सर्च करने की मेहनत ना करना पढ़े. हमने कोशिश की हैं कि हम सभी प्रकार के जोक्स आप तक पहुंचाए ताकि हर कोई इन्हें पढ़कर मुस्कुरा सके. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन्हें पढ़ते हैं.

पत्नी : अजी सुनते हो – अब महिलाओं को भी
अब शनि मंदिर में प्रवेश का अधिकार मिल गया है.
पति : बहुत बढ़िया हुआ, अब शनि देव को भी
मालूम पड़ेगा कि साढ़ेसाती किसे कहते हैं.

लड़की गिफ्ट की दूकान में – काफी देर गिफ्ट देखने के बाद
एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा
ये हँसती हुई चुड़ैल कितने की है ?
दुकानदार- मैडम जी ये आईना है

एक औरत कोक पी रही थी उसमें एक मच्छर गिर गया
औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला, “माँ!”
औरत: तूने मुझे माँ क्यों कहा?
मच्छर: मैं तेरी कोक से निकला हूँ, माँ!

अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं.

एक बुढ़िया का दामाद बहोत काला था ।
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध, दही खाओ । मौज करो आराम से रहो यहाँ
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया ,
कम से कम तुम्हे देख कर दूघ तो देती रहेगी ।

एक छोटा बच्चा अपनी दादी से दादी माँ आप टेँ बोल कर दिखा सकतीं है मुझे ?
दादी – टेँ..
बच्चा – वाह दादी एक बार और..
दादी – टेँ ..

बच्चा – दादी आप तो कमाल की टेँ बोलती हैँ, एक बार मम्मी को भी बोलकर दिखाओ ना Plzz ?
दादी – क्यों रे तेरी माँ को क्यों बोलकर दिखाऊं बता ?
बच्चा – नीचे मम्मी अपनी सहेलियों से कह रही थी. ये बुढिया पता नहीँ कब टेँ बोलेगी ?

एक लड़की अपनी सहेली से बोली: बहन यह हसबैंड आखिर होता क्या है
सहेली – बहन ये एक विशेष प्रकार का बैंड है जिसे बेलन से ही बजाया जाता है,
सबसे ख़ास बात यह है कि इसकी आवाज घर के अंदर तक ही रहती है
और तो और इतना बजाने के बाद भी यह हँसता ही रहता है.

पत्नी ने नया फोन लिया..
और अपने पति को सरप्राइज देने के लिए
किचन में जाकर फोन किया..
पत्नी- कैसे हो जानू.
पति- हेलो, डार्लिग बाद में फ़ोन करता हूँ, अभी वो चुड़ैल किचन में है..

हमें आशा हैं कि आप ने इन जोक्स को बहुत एन्जॉय किया होगा. वैसे आपको इनमे से कौन सा जोक सबसे मजेदार लगा? हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर बताए. साथ ही डेली लाफ्टर डोज के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Back to top button