Trending

देखें 10 स्टार किड्स की सबसे पहली तस्वीरें, जब पहली बार दुनिया के सामने आये ये मासूम

स्टार किड्स की पॉपुलरिटी आजकल स्टार्स से ज्यादा है. इन दिनों लोग बॉलीवुड सितारों से ज्यादा उनके बच्चों के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. जन्म लेते ही स्टार किड्स के फैंस भी बन जाते हैं. वह स्टार किड इसलिए कहलाते हैं क्योंकि वह एक सेलेब्रिटी के बच्चे होते हैं. सेलेब्रिटी के बच्चे होने के नाते उनके प्रति लोगों का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. तैमूर अली खान, इनाया खेमू, अबराम खान या फिर जैन कपूर कुछ ऐसे स्टार किड्स हैं जो आजकल सुर्ख़ियों में छाये रहते हैं. इन स्टार किड्स की पहली तस्वीर देखकर लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा था. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार किड्स की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जब वह पहली बार दुनिया के सामने आये थे.

तैमूर अली खान

तैमूर अपने जन्म से ही सुर्ख़ियों में रहे हैं और आज की डेट में भी वह सबसे फेमस स्टार किड हैं. खास बात तो यह है कि खुद करीना और सैफ ने तैमूर की सबसे पहली फोटो अस्पताल से शेयर की थी.

इनाया खेमू

साल 2017 में बाल दिवस के मौके पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी इनाया को पहली बार लोगों से रूबरू कराया था.

जैन कपूर

पिछले साल दिवाली के मौके पर मीरा और शाहिद ने अपने बेटे जैन की पहली तस्वीर इन्स्टाग्राम पर शेयर की थी.

मीशा कपूर

मीरा और शाहिद की बेटी मीशा का जन्म साल 2016 में हुआ था. 6 महीनों तक मीडिया से दूर रखने के बाद पापा शाहिद ने मीशा की पहली तस्वीर शेयर की थी.

यश और रूही जौहर

यश और रूही निर्देशक करण जौहर के बच्चे हैं. यश और रूही की पहली तस्वीर साल 2017 में वायरल हुई थी.

आदिरा चोपड़ा

रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा की तस्वीरें जन्म के 1 साल बाद सोशल मीडिया पर आई थीं.

लक्ष्य कपूर

6 माह का होने पर तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्य की पहली तस्वीर शेयर की थी. तुषार सरोगेसी के जरिये पिता बने हैं.

राध्या तख्तानी

ईशा देओल और भरत तख्तानी की बेटी राध्या का जन्म साल 2017 में हुआ था. 6 महीने की होने पर ईशा ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की थी.

ईवा

हाल ही में सुरवीन ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने ईवा रखा है. जन्म के कुछ दिनों बाद ही सुरवीन ने अपनी बेटी के साथ एक फोटोशूट कराया और तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया.

अबराम खान

अबराम शाहरुख़ और गौरी के तीसरे बच्चे हैं. ईद के मौके पर शाहरुख़ ने अबराम की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी.

पढ़ें- 28 साल में इतनी बदल गईं शाहरुख खान की गौरी, तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button