Trending

सारा ने भाई इब्राहिम के साथ करवाया फोटोशूट, कहा- अगर मेरा जन्म सामान्य परिवार में हुआ होता तो..

लगातार दो हिट फिल्में देने के बाद सारा अली खान बॉलीवुड की अगली सेंसेशन बन गयी हैं. कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज़ हुई और कुछ ही दिनों में इस फिल्म ने भी 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इस फिल्म में सारा अली खान के अपोजिट रणवीर सिंह नजर आये थे. इन दिनों सारा अपनी आगामी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में बिजी हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी. सारा ने कुछ ही टाइम में पॉपुलरिटी के मामले में इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया है. उन्हें आज इन्स्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं.

वायरल हुआ सारा और इब्राहिम का फोटोशूट

आये दिन सारा ग्लैमरस फोटोशूट करवाती रहती हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में हेलो मैगज़ीन के लिए फोटोशूट कराया. इस फोटोशूट की ख़ास बात यह रही कि इस बार सारा के साथ फोटोशूट में उनके भाई इब्राहिम अली खान भी थे. जी हां, भाई बहन का ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, यह पहली बार है जब इब्राहिम किसी मैगज़ीन के लिए फोटोशूट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में इब्राहिम बिलकुल अपने पिता सैफ अली खान की तरह दिख रहे हैं. फोटोशूट की इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. खुद सारा ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं.

IIFA में जबरदस्त डांस करते नजर आएंगी सारा

हाल ही में सारा ने एक इंटरव्यू दिया था जहां उन्होंने अपने तीन पसंदीदा हीरो के बारे में बताया था. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सारा का एक विडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रही थीं. जानकारी के लिए बता दें वायरल हुआ यह विडियो IIFA Awards 2019 का था जिसे कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इस विडियो में आप देखेंगे कि कैसे सारा अपने जबरदस्त डांस से स्टेज पर कहर बरसा रही हैं.

कहा- मम्मी पापा की प्रिंसेस हूं

एक अन्य इंटरव्यू में सारा ने नवाब खानदान से भी ताल्लुक रखने पर बात की. सारा ने कहा, “इस तरह की सोच एक तरह से गैर जिम्मेदाराना है. हमारा देश आज़ाद होने के साथ ये राजतंत्र खत्म हो गया था. मैं इन सब में विश्वास नहीं रखती. मैं जुहू की एक नार्मल लड़की की तरह बड़ी हुई हूं. मैं बस अपनी मां और पापा की प्रिंसेस हूं. अगर मेरा जन्म कहीं और हुआ रहता तो भी मैं अपने माता पिता की प्रिंसेस रहती”.

बात करें वर्क फ्रंट की तो जल्द ही वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नंबर 1’ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल 2’ में दिखाई देंगी. खबरें हैं कि इन दिनों सारा कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं. वह आये दिन दोनों साथ घूमते-फिरते स्पॉट किये जाते हैं.

देखें फोटोशूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें-

1.

2.

3.

4.

 

View this post on Instagram

 

‘Sara is a very God-loving child and has immense respect for every belief. She is also an extremely disciplined girl, be it her work or her mind and body, I see the effort she puts in every day to keep the balance and that’s really commendable.’ ‘Ibrahim is the “old soul” in our home. He’s kind and gentle and has the most sorted mind. He’s gifted with the ability to face the harshest truth with a brave smile and a strong will to overcome any shortcomings. But, the one problem I have with them is that they are both extremely messy and untidy!’ — Amrita Singh Editor-in-chief: @ruchikamehta05 Interviews: @sanghitasingh Photos: @ramshergill Creative Director: @avantikkak Fashion Editor: @sonampoladia Make-up and Hair for Sara: @anilc68 & @the.mad.hair.scientist Make-up and Hair for Ibrahim: @jeanclaudebiguineindia Location Courtesy: @tajsantacruzmumbai Wardrobe Courtesy: @abujanisandeepkhosla #SaraAliKhan #IbrahimAliKhan #HELLOExclusive #HELLOMagIndia #OctoberIssue #FestiveIssue

A post shared by HELLO! India (@hellomagindia) on Oct 2, 2019 at 1:01am PDT

5.

 

View this post on Instagram

 

‘That kind of thinking is anachronistic. Monarchy in our country ended with independence. I don’t believe in that at all. I actually find it quite ridiculous to be honest. I haven’t grown up like that. I have grown up as a normal girl in Juhu… I am my father’s princess and my mother’s princess because I am their baby girl. Even if I was born anywhere else, I would be their princess’ — Sara Ali Khan (@saraalikhan95) Editor-in-chief: @ruchikamehta05 Interviews: @sanghitasingh Photos: @ramshergill Creative Director: @avantikkak Fashion Editor: @sonampoladia Make-up and Hair for Sara: @anilc68 & @the.mad.hair.scientist Make-up and Hair for Ibrahim: @jeanclaudebiguineindia Location Courtesy: @tajsantacruzmumbai Wardrobe Courtesy: @abujanisandeepkhosla #SaraAliKhan #IbrahimAliKhan #HELLOExclusive #HELLOMagIndia #OctoberIssue #FestiveIssue

A post shared by HELLO! India (@hellomagindia) on Oct 1, 2019 at 10:32pm PDT

पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने मांगा सारा का हाथ, सबके सामने मां से पूछा- तो सैफ से शादी की बात कर लूं?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button