Bollywood

कार्तिक आर्यन ने मांगा सारा का हाथ, सबके सामने मां से पूछा- तो सैफ से शादी की बात कर लूं?

कुछ ही समय में कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मशहूर हीरो बन गए हैं. प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और लुक्का छुपी जैसी हिट फिल्मों में काम करके कार्तिक लड़कियों की पहली पसंद बन गए हैं. कार्तिक को इस बात का बिलकुल घमंड नहीं है कि वह एक स्टार हैं. वह आज भी अपने फैन्स से किसी आम आदमी की तरह मिलते हैं. कार्तिक के पास इस साल बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हैं और उनका आने वाला साल पूरा बिजी जाने वाला है. जल्द ही कार्तिक अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ ‘पति पत्नी और वो’ में दिखाई देंगे. खबरें हैं कि इन दिनों कार्तिक आर्यन बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को डेट कर रहे हैं.

करीना के शो पर पहुंचे कार्तिक

हाल ही में कार्तिक आर्यन करीना कपूर के रेडियो शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में पहुंचे थे. यह शो महिलाओं के बीच काफी फेमस है. करीना अब तक अपने शो पर करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, स्वरा भास्कर, अमृता अरोड़ा और सनी लियॉन जैसी अभिनेत्रियों का इंटरव्यू ले चुकी हैं. इसी कड़ी में कार्तिक आर्यन भी शो पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे. शो की कुछ तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस दौरान करीना कार्तिक का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें करीना कहती हैं कि उनके शो में अभी तक केवल महिलाएं ही आई हैं. वहीं, कार्तिक यह कहते नजर आये कि क्या वह सैफ से शादी का हाथ मांग लें?

कार्तिक ने मांगा सारा का हाथ

दरअसल, इस शो में अब तक महिलाएं ही आती रही हैं. करीना ने कार्तिक को बताया कि उन्होंने सैफ को भी बुलाया है. दोनों के बीच हुई बातचीत कुछ इस तरह थी.

कार्तिक- यहां फालतू के सवाल नहीं होंगे?

करीना- यह अच्छा शो है, सारे टॉपिक नार्मल हैं…अरे तुम्हे बहुत मजा आएगा और हां हम ज्यादा मर्दों को नहीं बुला रहे हैं. सिर्फ तुम और सैफ ही होंगे.

जैसे ही करीना यह कहती हैं कि शो में सैफ अली खान होंगे कार्तिक उनसे हंसते हुए पूछते हैं, “तो सैफ से शादी की बात कर लूं”. यह कहकर कार्तिक जोर से हंसते हैं और करीना थोड़े अजीब से एक्सप्रेशन देती हैं. यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को कार्तिक का यह विडियो बहुत पसंद आ रहा है और इसे देखने के बाद सब कार्तिक को कह रहे हैं कि उन्हें सैफ से शादी की बात कर लेनी चाहिए. अब कार्तिक सैफ से सारा का हाथ मांगते हैं या नहीं यह तो शो ऑनएयर होने पर ही पता चलेगा.

इन फिल्मों में आएंगे नजर

बात करें वर्क फ्रंट की तो कार्तिक आर्यन इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आजकल 2’ में दिखाई देंगे. इसके अलावा वह बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रिमेक की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इसके साथ ही कार्तिक फिल्म ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ में भी दिखाई देंगे. हाल ही में भूल भुलैया 2 का पोस्टर रिलीज़ हुआ है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

पढ़ें- करीना-सैफ की शादी की बात पता चलने पर अमृता ने की थी ये हरकत, सारा ने कहा- मां मुझे लॉकर में…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button