Jokes

Jokes: लड़की- आज एक लड़के ने मुझे Kiss किया, माँ- तो तूने उसे थप्पड़ मारा? लड़की: नहीं, क्योंकि..

दुःख का सामना हर किसी को कभी न कभी अपने जीवन में करना ही पड़ता हैं. कुछ लोगो को तो हर बार करना होता हैं. ये दुःख की लहर जब जीवन में आती हैं तो इंसान पूरी तरह से हल जाता हैं. किसी को गुस्सा आता हैं तो कोई डिप्रेशन में चला जाता हैं. ये स्थिति काफी खतरनाक भी साबित होती हैं. इसका असर आपके करियर और पर्सनल रिश्तों पर भी पड़ता हैं. ऐसे में इन सभी चीजो से छुटकारा पाने यानी कि टेंशन को गुड बाय कहने के लिए जोक्स बेस्ट होते हैं. इन्हें पढ़ने के बाद आपके दिमाग में भरे दुःख कुछ देर के लिए ही सही लेकिन काफी दूर चले जाते हैं. आप अच्छा और रिलैक्स महसूस करने लगते हैं. इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए आज हम आपके लिए जोक्स का खजाना लेकर आए हैं. इन जोक्स को देखकर आपका चेहरा ख़ुशी से चमक उठेगा. आप हंस हंस के लोट पोट हो जाओगे.

दो दोस्त बहुत अर्से बाद एक-दूसरे से मिले।
एक ने पूछा- सुनाओ आजकल कैसी कट रही है।
खाक कट रही है, बेकार हूं, सरला भी कटी पतंग की तरह
इधर-उधर डोलती फिरती है। लेकिन तुम सुनाओ?
खूब मजे से कट रही है। दूसरे ने कहा-
आजकल मैं कटी पतंगें लुटता-फिरता हूं।

पिता :- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?
लड़का :- पिछले 7 महीनों से
पिता :- मगर मैं कैसे यकीन करूं?
लड़का :- ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ…

 

दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, MRF का टायर दे दें…

एक पुलिस वाले के घर चोरी हो रही थी।
उसकी बीवी: उठो जी, घर में चोरी हो रही है।
पुलिस वाला नींद में : मुझे सोने दो यह मेरी ड्यूटी का समय नहीं है।

 

पप्पू : नए साल में मैंने सारी गलत आदतें छोड़ दी हैं।
गर्लफ्रेंड : कौन-कौनसी आदत?
पप्पू: दारु और सिगरेट!
गर्लफ्रेंड : और मैंने भी तुझे ब्लॉक कर दिया है।

गोलू (मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है?
मैडम ने मासूमियत से सामने आए इस सवाल का जवाब दिया:
तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और
तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला कर चली जाएगी।
गोलू- एल्लो, तो सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया???
मैडम गुस्से में…. दे थप्पड़, दे थप्पड़…

एक दोस्त दूसरे दोस्त से- तो फिर तुमने वाकई उस लड़की से
शादी करने का फैसला कर ही लिया।
दूसरा दोस्त(निराशा से)- हां यार, क्या करुं मजबूरी है।
पहला दोस्त(आश्चर्य से)- क्यों, मजबूरी किस बात की है?
दूसरा दोस्त- अरे यार, वह इतनी मोटी हो गई है कि
मंगनी की अंगूठी अब उसके हाथ से उतरती ही नहीं।

लड़की- आज एक लड़के ने मुझे Kiss किया।
मां- तुने उसको दो थप्पड़ लगाया कि नहीं?
लड़की- नहीं.
मां- क्यूं?
लड़की- क्योंकि…
[cut joke here]
मुझे गांधीजी याद आ गए और…
मैंने अपना दूसरा गाल भी आगे कर दिया!!!

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे सभी जोक्स पसंद आए होंगे. यदि ऐसा हैं तो इन्हें दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले. साथ ही आपको किस टाइप के जोक्स अधिक पसंद हैं ये भी हमें कमेंट सेक्शन में बताए ताकि हम भविष्य में उसी टाइप के चुटकुले ज्यादा लेकर आए.

Back to top button