Trending

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने जीता पहला इंटरनेशनल अवार्ड, ग्लैमरस ड्रेस में ढाया कहर

भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. भूमि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से की थी. इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में भूमि ने एक मोटी लड़की का किरदार निभाया था जो शादी के बाद अपने मोटापे के कारण आने वाली समस्याओं से जूझती है. भूमि ने इस रोल को इतने बेहतरीन ढंग से निभाया कि दर्शक उनकी एक्टिंग के कायल हो गए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और भूमि ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी. लेकिन कुछ ही महीनों में भूमि ने खुद को फैट से फिट कर लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली फिल्म के समय भूमि का वजन तकरीबन 85 किलो था. लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि हर कोई हैरान रह गया. कभी 85 किलो की होने वाली यह एक्ट्रेस आज के टाइम में बिलकुल स्लिम और फिट दिखती है. इन दिनों वह अपने परफेक्ट फिगर से सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.

भूमि के नाम हुआ इंटरनेशनल अवार्ड

आपको जानकर खुशी होगी कि अपने नाम कई अवार्ड करने वाली अभिनेत्री के नाम अब इंटरनेशनल अवार्ड जुड़ गया है. आपको बता दें, बुसान फिल्म फेस्टिवल के 24वें संस्करण में भूमि ने ‘फेस ऑफ़ एशिया’ का अवार्ड अपने नाम किया है. इस बात के लिए भूमि बहुत गर्व महसूस कर रही हैं. इन दिनों भूमि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ की शूटिंग के लिए दक्षिण कोरिया में मौजूद हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं और बहुत भावुक हूं कि मेरे काम को बुसान के दर्शकों और आलोचकों ने पसंद किया”.

आगे भूमि ने कहा, “यह मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय जीत है, ऐसे में मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मुझे ऐसी फिल्मों में काम करने की चाहत है, जिससे मैं कुछ महत्वपूर्ण संदेश पहुंचा सकूं और पूरी ईमानदारी के साथ प्रदर्शन कर सकूं. मुझे आशा है कि मैं ऐसी शानदार फिल्मों का हिस्सा बनूंगी, जिसे भविष्य में भी पसंद और याद किया जाएगा”. साथ ही उन्होंने निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव और प्रोड्यूसर एकता कपूर का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस फिल्म में काम करने का शानदार मौका दिया.

इन फिल्मों में भी आएंगी नजर

बता दें, इसके अलावा भूमि ‘सांड की आंख, बाला, पति पत्नी और वो और भूत: द हांटेड शिप में भी नजर आएंगी. हाल ही में भूमि एक इवेंट को अटेंड करने पहुंची थीं जहां से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इस दौरान अभिनेत्री ने सिल्वर सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ब्लैक लहंगा पहना था और येलो दुपट्टा लिया था. न्यूड मेकअप, माथे पर बिंदी और नेकलेस उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. इन तस्वीरों में भूमि बेहद ही खूबसूरत नजर आयी थीं.

पढ़ें- दुल्हन के गेटअप में कहर ढा रही हैं भूमि पेडनेकर, यहां देखिये लेटेस्ट फोटोशूट

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button