बड़ी बदमाश होती हैं ये 3 टाइप की गर्लफ्रेंड्स, लड़के इन्हें पहली फुर्सत में ही छोड़ दे
प्यार एक ऐसी चीज हैं जिसके मायने सभी के लिए अलग अलग होते हैं. जब किसी से सच्चा प्यार होता हैं तो ख़ुशी बहुत होती हैं. हालंकि ब्रेकअप हो जाए तो इससे दस गुना दुःख भी होता हैं. लड़कियों के पास तो फिर भी कई आप्शन होते हैं. लेकिन लड़के बेचारे इस दुःख के दलदल से बाहर नहीं निकल पाते हैं. ऐसे में ये जरूरी हो जाता हैं कि यदि आप कोई गर्लफ्रेंड बना रहे हैं या किसी से सच्चा प्यार कर रहे हैं तो वो लड़की सही हो. इसलिए हम आपको तीन ऐसी टाइप की गर्ल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे प्यार करना मतलब अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना हैं.
जो सिर्फ शक्ल सूरत देख प्यार करे:
आप लोगो ने एक बात नोटिस की हैं? यदि आप गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की जोड़ियों पर नज़र घुमाओगे तो पाओगे कि 90 प्रतिशत केस में लड़कियां एक अच्छी या ठीक ठाक दिखने वाले बॉयफ्रेंड के साथ घुमती हैं. इस वजह से जो लड़के खराब दीखते हैं वे सिंगल ही रह जाते हैं. हालाँकि खराब दिखने वाली लड़कियों के मामले में उल्टा होता हैं. लड़की कैसी भी दिखती हो उसे अच्छा बॉयफ्रेंड मिल ही जाता हैं. मतलब ये हुआ कि लड़के गर्लफ्रेंड बनाते समय शाल नहीं देखते हैं. इसलिए जो लड़की सिर्फ आपके लुक से ही प्यार करे उससे दूर रहने में ही भलाई हैं. कल को भगवान ना करे आपका लुक किसी बिमारी या हादसे की वजह से खराब हो जाए तो वो आपको पहली फुर्सत में ही छोड़ के चली जाएगी. वैसे बता दे कि प्यार दिल से होना चाहिए चेहरे से नहीं. यही ज्यादा टिकता हैं.
जो आपके पैसो से प्यार करे:
कुछ लड़कियां सिर्फ इसलिए बॉयफ्रंड बनती हैं ताकि वो आपके खर्चो पर ऐश कर सके. बाबु मेरा मोबाइल रिचार्ज करा दो, बाबु मुझे शॉपिंग पर जाना हैं ये दिला दो, बाबु आज वहां घुमने जाते हैं, खाने जाते हैं. ये बातें अक्सर सुनने को मिलती हैं. एक दो बार तो चलता हैं. लेकिन यदि बाबू हर बार अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्चा करता हैं और वो एक रुपए भी नहीं देती हैं तो बाबू सच में बहुत बड़ा बेवक़ूफ़ हैं. आजकल बराबरी का जमाना हैं. कुछ भी खर्चा हो तो गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को मिलबाँट के करना चाहिए. यदि आप अपनी मर्जी से पैसे खर्च करे तो चलता है लेकिन यदि वो आप से बार बार डिमांड करे तो समझ जाओ ये आप से नहीं आपके बैंक बैलेंस से प्यार करती हैं.
जो टाइम पास के लिए प्यार करे:
कुछ लड़कियां सच्चा प्यार करने की बजाए सिर्फ टाइम पास या किसी निजी कारण के लिए बॉयफ्रेंड बना लेती हैं. मसलन बॉयफ्रेंड होगा तो फ्रेंड सर्कल में इज्जत होगी, घुमाने फिराने ले जाएगा, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर शो ऑफ होगा इत्यादि. ऐसी लड़कियों से दूर ही रहे. अन्यथा आप भी टाइम पास ही कर रहे हैं तो फिर ठीक हैं. लेकिन हमारी माने तो ये बात पहले ही क्लियर कर ले कि ये रिश्ता टाइम पास वाला हैं या सिरियस मेटर हैं. फिर बाद में ब्रेकअप होगा तो आप मेंटली रेडी रहेंगे. दुःख नहीं होगा.