बेटा: शादी क्या होती हैं? पिता: शादी ‘करंट’ की तरह होती हैं, सही तार जुड़े तो ठीक नहीं तो..
हम सभी काम ना करने के तो हजारों बहाने खोज लेते हैं. लेकिन क्या कभी आप ने हंसने का बहाने खोजे हैं? यदि आप बिना किसी ख़ास वजह के खुश रहने लगे और हंसने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने लगे तो इससे ना सिर्फ आपकी सेहत अच्छी रहेगी बल्कि आप की उन्नति भी खूब होगी. जब इंसान का दिमाग पॉजिटिव दिशा में सोचने लगता हैं तो उसके काम करने की क्षमता भी बढ़ जाती हैं. वो फिजिकल और मेंटल दोनों तरह से फीट रहता हैं. वैसे ही आज कल लोग डिप्रेशन में जल्दी चले जाते हैं. इस स्थिति में आप अपने माइंड को रिलैक्स करने के लिए और रोजाना हंसने के लिए हमारे जोक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. जोक्स लोगो को हंसाने का सबसे अच्छा साधन माने जाते हैं. इन्हें पढ़ने के बाद दिमाग बिलकुल रिलैक्स हो जाता हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देर के हम भी कुछ जोक्स पढ़ अपना मूड फ्रेश कर ले.
बॉस : कहाँ गए थे?
कर्मचारी : बाल कटवाने.
बॉस : ऑफिस के काम के समय में..?
कर्मचारी :बाल बढे भी तो ऑफिस के समय में ही हुए है.
बॉस : घर में रहते हो, तभी भी तो बढ़ते हैं न तुम्हारे बाल.
कर्मचारी : टकला थोड़ी ना किया है,
जितने ऑफिस में बढे थे उतने ही कटवाए हैं.
डैड : बेटा तेरी गर्लफ्रेंड है?
बेटा : नहीं।
डैड : आजकल तो सबकी होती है।
थोड़ा सोशल बनो।
बेटा (शरमा के) : वैसे एक है…
डैड (चप्पल से पीटते हुए) : दुष्ट.. तभी फेल
होता है हर बार।
_________________________________________
Teacher : Mandar तुम्हारे parents क्या करते हैं ?
Mandar – पता नहीं सर,
मुझे तो जल्दी सुला देते हैं..!!
Teacher- ज़्यादा मत सोया कर,,
वरना तू सोता ही रह जायेगा
और जायदाद के दो हिस्से हो जायेंगे..
_________________________________________
GF ने BF को फोन किया।
लड़का (नींद में):हां बोलो।
लड़की (तुतलाकर) : aww मेला बाबू छोला है
लड़का (गुस्से में) :हां और तू भटूरा है चल सोने दे
दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।
पहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी।
सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।
दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?
पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का।
मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?
पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया।
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है।
__________________________________
अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों
की फोटो लाइक करता हूं.
__________________________________
एक वकील का बेटा रोता हुआ उसके पिताजी के पास गया और बोला
पापा-पापा आज मुझे मम्मी ने मारा,
वकील ने उसे एक थप्पड और मारा और कहा –
वकील का बेटा होकर इतना भी नहीं जानता की
सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अपील हाईकोर्ट मे नही हो सकती…. !
चलिए उम्मीद करते हैं कि आपको ये जोक्स पसंद आए होंगे. कृपया इन्हें दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले. इस तरह वे भी थोड़ा हंस लेंगे.