हंसी का पिटारा: कंजूस लड़की BF से: पापा सो जाएंगे तो सिक्का फेकुंगी, तुम ऊपर आ जाना, और फिर..
भाइयों और बहनों आप सभी का हंसी के सफ़र में हार्दिक स्वागत हैं. आज हम आपको हंसी की दुनियां के कुछ ऐसे नजरें दिखाएंगे जिन्हें पढ़कर आपका पेट दुखने लगेगा. अरे भाई हंस हंस के पेट दुखेगा. तो क्या आप तैयार हैं? यदि हाँ तो अपनी कुर्सी की पेटी बाँध लो. कोई खाना खा रहा हैं या पानी पी रहा हैं तो ठहर जाए. कहीं ऐसा ना हो कि जोक पढ़ आप ऐसा हँसे कि सारा खाना या पानी बाहर आ जाए. फिर मत कहना कि हमने बताया नहीं. वैसे जो भाई बहन उदास हैं या डिप्रेशन से परेशान हैं उनके लिए तो ये मजेदार राइड एक इलाज का काम भी करेगी. चुटकुलों की इस यात्रा में आप अपने सभी दुख और टेंशन को भूल जाएंगे. तो फिर बिना किसी देरी के हम हंसी का ये सफ़र शुरू करते हैं और हंसी की इस दुनियां में खो जाते हैं.
एक भिखारी ने दरवाजे पर आवाज लगाई- दाता के नाम पर रोटी दे दो।
भीतर से आवाज आई – मम्मी घर में नहीं हैं।
इस पर भिखारी बोला – मैं रोटी मांग रहा हूं, तुम्हारी मम्मी नहीं।
पापा बोले- ‘बेटी, पिकनिक पर जरूर जाओ,
पर अंधेरा होने से पहले घर जरूर लौट आना।
युवा बेटी ने कहा- ‘ओह पापा! अब मैं कोई बच्ची थोडे ही हूं।
पापा बोले- ‘बेटी, इसलिए तो कह रहा हूं।
एक बार एक आदमी के घर में चोरी हो गई।
वह थाने में रिपोर्ट लिखाने गया। तब दरोगा ने पूछा-
जब तुम्हारे यहां चोरी हुई थी तो कितना बजा था।
उस आदमी ने कहा कि साहब चार लट्ठ हम पर
तथा एक लट्ठ हमारे भाई पर बजा था।
दरोगाजी ने कहा- मैं पूछता हूं कि घडी में कितना बजा था?
साहब घडी में तो केवल एक ही लट्ठ बजा था, तभी टूट गई थी।
एक जनरल स्टोर पर एक खरीददार ताश खरीदने के लिए गया।
उसने दुकानदार से पूछा- भाईसाहब, आपके पास ताश की गड्डी है क्या?
दुकानदार- हां है न, भैया।
खरीददार- ठीक है, एक गड्डी दे दो।
दुकानदार : क्यों, क्या खेलने लिए चाहिए?
खरीददार(खीझकर) : नहीं, दरअसल मैं घर बनवा रहा हूं
और उसमें ईंट कम पड़ गई हैंइसलिए ताश की गड्डी खरीद रहा हूं।
एक बूढ़ा बस की सीट में अकीला बैठा था
तभी उसके साथ एक बुढ़िया आकर बैठ गयी
बुढ़िया बोली अंकल जी आप कहाँ जा रहे हो?
बूढ़ा कुछ नहीं बोला और चुप बैठा रहा.
बुढ़िया फिर बोली अंकल जी कहाँ जा रहे हो?
अब बूढ़े से चुप नहीं रहा गया और वह बोला.
बेटी तुम बहुत सुन्दर हो, जवान हो तेरे लिए लड़का देखने जा रहा हूँ .
दोस्तों हंसी का ये सफ़र अब यही समाप्त होता हैं. हमें आशा हैं कि आप सभी ने इस यात्रा का आनंद लिया होगा. वैसे जाने से पहले आप इस यात्रा में दुसरे लोगो को भी इनवाईट कर सकते हैं. इसके लिए बस आप ये जोक्स फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर बटन दबा के साझा कर दे. इस तरह आपके दोस्त और सगे संबंधी भी इस मजेदार यात्रा का पूर्ण लुफ्त उठा सकेंगे. इसलिए हँसते रही हंसाते रहो.