श्रुति हासन ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की सारी पोल, कहा- एक्ट्रेसेस के साथ होता है ऐसा व्यवहार
आज अगर आम लोगों से कहा जाए कि आपकी बेटी क्या बनेगी तो लोग डॉक्टर, इंजीनियर या टीचर बोलते हैं लेकिन ये नहीं कहते कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेसेस अगर टैलेंटेड नहीं तो उऩ्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना ही पड़ता है। कुछ इसी बारे में बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की सारी पोल, उन्होंने खुद बताया कि इंडस्ट्री में क्या क्या होता है?
श्रुति हासन ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की सारी पोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं किया है, हालांकि श्रुति ने ना सिर्फ बॉलीवुड से बल्कि साउथ फिल्मों से भी ब्रेक लिया हुआ है। हाल ही में श्रुति ने एनजीओ आरपीजी को सपोर्ट किया और यहां पर उन्होंने न्यूज 18 चैनल से बातचीत की। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के चलते एक साल का ब्रेक लिया है। वो इस बीच अपने इंटरनेशनल म्यूजिक एलबम पर काम कर रही थीं और इसके अलावा वे जल्द ही इंटरनेशनल टीवी सीरीज में भी नजर आने वाली हैं। न्यूज 19 चैनल से बातचीत के दौरान श्रुति ने बहुत सारी बातें की उन्होंने हिंदी फिल्मों में वापसी के सवाल पर कहा है कि अभी तक उन्होने कोई फिल्म साइन नहीं की है। श्रुति ने कहा, ‘मैंने ब्रेक लिया था लेकिन जल्द ही वापसी कर सकती हूं।’ महिला एक्टर्स को पुरुष जैसी बराबरी वाली फीस के सवाल पर श्रुति कहती हैं कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है कि जब मेल एक्टर के बराबरी में उन्हें फीस कम मिली थी। इसके खिलाफ उन्होंने आवाज भी उठाई थी।
श्रुति ने बताया, ‘काफी बदलाव हो रहा है और ऐसा नहीं है कि महज बॉलीवुड में ही फीमेल एक्टर को फीस कम मिलती है। ऐसा साउथ इंडस्ट्री में जमकर होता है और वहां भी पुरुष एक्टर्स को महिला एक्टर के मुकाबले फीस ज्यादा मिलती है। अभी सुधार की शुरुआत है लेकिन है कि आने वाले समय में महिलाओं को भी इस तरह से बराबरी का दर्जा मिल सकेगा।’ महिलाओं की सेफ्टी पर #metoo अभियान के सवाल पर श्रुति कहती हैं कि बदलाव तो आया है इसके साथ ही #metoo बहुत अच्छे के लिए हुआ और बदलाव कभी तूफान गति से नहीं आता लेकन ये मुहीम बहुत अच्छी थी। आपको बता दें कि #metoo मुहीम के दौरान साउथ इंडस्ट्री में भी कई मामले सामने आए थे और यहां की एक्ट्रेसेस को भी कास्टिगं काउच का शिकार होना पड़ा था।