Bollywood

Video: रणवीर सिंह के अजीब कपड़े और विचित्र फेशन को देख डर गई छोटी सी बच्ची, जोर जोर से रोने लगी

रणवीर सिंह एक ऐसे हीरो हैं जो हमेशा अपने फेशन सेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं. मतलब उनके ड्रेस पसंद करने की चॉइस कई लोगो को बड़ी अजीब लगती हैं. कभी वे लहंगा पहन पब्लिक में आ जाते हैं तो कभी बड़ा ही अजीब सा चश्मा लगा के टशन दिखाते हैं. रणवीर की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा उनका मजाक उड़ता रहता हैं. उनके इस ड्रेसिंग सेन्स को लेकर कई तरह के जोक्स और मिम्स भी बनते रहते हैं. हालाँकि इन सबके बावजूद रणवीर कोई कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. वे जब भी पब्लिक प्लेस में स्पॉट किये जाए हैं तो उनका ड्रेसिंग का अंदाज़ वही अजीबो गरीब वाला ही होता हैं.

हालाँकि हाल ही में उनके इस अजीब ड्रेसिंग की वजह से एक बच्ची इतनी डर गई कि उसने रोना ही शुरू कर दिया. दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बड़ा तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में रणवीर लोगो के सामने फोटो ए लिए पोज देते नज़र आ रहे हैं. वहां कई पेपराज़ी खड़े होते हैं. रणवीर ने एक ढीली ढाली लाल रंग की ड्रेस पहन रखी हैं. साथ ही उनकी आँखों पर एक चश्मा भी लगा हुआ हैं. चेहरे पर बाजीराव वाली मुछे भी हैं. इसके साथ उन्होंने एक ब्लूटूथ स्पीकर बॉक्स अपने कंधे पर पार्ष की तरह टांग रखा हैं. हमेशा की तरह रणवीर अपने इस लुक में बड़े विचित्र प्राणी लग रहे हैं.

खैर इस दौरान वहां रणवीर के कई फैंस भी होते हैं जो उनके साथ फोटो खिचवाने की रिक्वेस्ट करते हैं. ऐसे में रणवीर एक शख्स के पास जाते हैं जिसकी गोद में छोटी सी बच्ची भी हैं. रणवीर एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करते हैं और उस बच्ची के करेब जाकर विनम्रता से मिलते हैं. हालाँकि रणवीर का लुक बच्ची को डरावना लगता हैं और वो डर के रोने लगती हैं. बच्ची को रोता देख रणवीर भी अक्लमंदी दिखाते हैं और वहां से तुरंत हट जाते हैं.

यह पूरी घटना का विडियो कैमरा में कैद हो जाता हैं. ये विडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ा ही वायरल हो रहा हैं. खासकर रणवीर के लुक की वजह से जो बच्ची रोई हैं उसे लेकर रणवीर का बड़ा मजाक उड़ाया जा रहा हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस बात को लेकर तरह तरह की कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो कहा कि “इसका बच्चा ही डर जाएगा जब बाद में पापा ऐसे कपड़े पहनेंगे.” इसके के अलावा लोगो ने और भी कई तरह के कमेंट्स किये जिसमे उन्होंने रणवीर की ड्रेसिंग ओ टारगेट किया. अब ये रणवीर बाबा अपना फेशन कब सुधारेंगे ये तो पता नहीं फिलहाल आप इस पूरी घटना का विडियो यहाँ देख लीजिये.

 

View this post on Instagram

 

Lil kiddo got scared of i Baba ??

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दे कि एक बार दीपिका पादुकोण से भी कॉफ़ी विथ करण में पूछा गया था कि आप रणवीर की कौन सी बात झेलती हैं तो इस पर दीपिका ने कहा था वो रणवीर का फेशन और कपड़े झेलती हैं. यानी दीपिका भी अच्छे से जानती हैं कि रणवीर कुछ ज्यादा ही अजीब फेशन में रहते हैं. हालंकि उन्हें प्यार रणवीर से हुआ हैं न कि उनके ड्रेसिंग से हैं.

Back to top button