Bollywood

इंटरनेट पर छाया शाहरुख खान का डुप्लीकेट, तस्वीरें देख असली-नकली पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग न सिर्फ देश में हैं, बल्कि विदेशों में भी हैं। जी हां, शाहरुख खान न सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, बल्कि विदेशों में भी उनके नाम का सिक्का चलता है। विदेश में भी शाहरुख की तरह लोग स्टाइल कॉपी करते हैं और उनसे मिलने के लिए बेताब रहते हैं। इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक नया शाहरुख खान वायरल हो रहा है, जोकि बिल्कुल असली शाहरुख खान की तरह ही दिखता है। इतना ही नहीं, उस तस्वीर को शाहरुख खान की फैन पेज से शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में एक शख्स बिल्कुल शाहरुख खान की तरह दिखता है, जिसे देखकर लोग उसे असली शाहरुख खान समझ लेते हैं और उसके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। बता दें कि नकली शाहरुख खान पेशे से सिंगर है, जिसकी वजह से उसकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। नकली शाहरुख खान का नाम अकरम है। ऐसे में अकरम ये जानते हैं कि उन्हें जो लोकप्रियता मिली है, वह सिर्फ शाहरुख खान की तरह दिखने की वजह से ही मिली है, जिसके बारे में वह कई बार बात कर चुके हैं।

शाहरुख खान का डुप्लीकेट

सोशल मीडिया पर छाई अकरम की तस्वीरों को देखने के बाद लोग उन्हें शाहरुख खान का डुप्लीकेट कह रहे हैं, जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है। बता दें कि लोग जब उन्हें देखते हैं, तो उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं। इतना ही नहीं, इन्होंने बिल्कुल शाहरुख खान स्टाइल भी कॉपी कर रखा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि दोनों बिल्कुल एक जैसे ही दिखते हैं, जिसकी वजह से अकरम रातोंरात फेमस हो गए हैं।

20 साल बाद बिल्कुल ऐसे ही दिखेंगे शाहरुख खान

अकरम की तस्वीरें थोड़ी ओल्ड ऐज की लग रही हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि 20 साल बाद शाहरुख खान बिल्कुल अकरम की तरह ही लगेंगे, जिसकी वजह से लोग इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि ये तस्वीरें शाहरुख खान के फैन पेज से ही पोस्ट किए जा रहे हैं। बता दें कि अक्सर इस तरह के फैन देखने को मिलते हैं, लेकिन इस फैन को शाहरुख खान की शक्ल भी गिफ्ट हुई, जिसकी वजह से इनका कारोबार भी अच्छा चलता है।

अकरम को नहीं पसंद है ये

साल 2018 में अकरम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे एक बहुत बड़े सुपरस्टार की तरह दिखते हैं, जिसकी वजह से वे खुश होते हैं, लेकिन उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई उन्हें ये कहें कि ये शाहरुख खान का डुप्लीकेट है। बता दें कि अकरम भारत देश के नहीं है, बल्कि विदेश के हैं, ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ शाहरुख खान की तरह शक्ल दिखने की वजह से ही है, ऐसा उन्होंने कई बार इंटरव्यू में स्वीकार किया है।

Back to top button