झाड़ू-पोंछा करते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान! वर्ना गरीब हो सकते हैं आप! – देखें वीडियो
नई दिल्ली – झाड़ू-पोंछा करने से घर साफ और स्वच्छ रहता है और हम सभी के घर में नित्य महिलाएं झाडू-पोंछा लगाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर झाडू-पोंछा सही ढंग से नहीं लगया गया तो इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। सही ढंग से झाडू-पोंछा कर इससे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखकर महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है। शास्त्रों के मुताबिक झाड़ू को भी महालक्ष्मी का ही एक स्वरूप माना गया है। झाडू-पोंछा से दरिद्रता रूपी गंदगी को घर से बाहर किया जाता है। जिन घरों में सफाई रहती है, वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है और घर के कई वास्तु दोष भी दूर होते हैं। Vastu tips about jhadu and cleaning. हमारे ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक झाडू-पोंछे से जुड़े कुछ ऐसे छोटे व आसान उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर जीवन की हर परेशानी दूर हो सकती है। तो आज हम आपको बताते हैं कि झाड़ू और पोंछा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
घर में झाड़ू कहां और कैसे रखें –
झाड़ू से घर में प्रवेश करने वाली बुरी अथवा नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। इसलिए इसके संबंध इन बातों का ध्यान रखें…
घर में खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन और सुख-समृद्दी के लिए हानिकारक माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर रखें।
झाडू को कभी भी भोजन कक्ष या किचन में न रखें, इससे घर का अनाज जल्दी खत्म होता है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों जन्म लेती है।
शास्त्र के मुताबिक घर के बाहर रात के समय दरवाजे के सामने झाड़ू रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि ये काम केवल रात में ही करना चाहिए, दिन में झाड़ू को छिपा कर रखना चाहिए।
झाड़ू से जुड़े शकुन-अपशकुन –
– ऐसा माना जाता है कि अगर कोई बच्चा घर में अचानक झाड़ू लगाता हुए दिखे तो घर में अनचाहे मेहमान आने वाले हैं।
– कभी भी सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू पोंछा नहीं लगाना चाहिए, यह अपशकुन होता है।
झाड़ू पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने पर लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं।
घर में पोंछा लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान –
घर में पोंछा लगाते समय इस्तेमाल किये जाने वाले पानी में थोड़ा-सा नमक मिला लेना चाहिए। इसका वैज्ञानिक कारण यह है कि नमक मिले हुए पानी से पोंछा लगाने से फर्श पर मौजूद सूक्ष्म कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। और घर की नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है।
ऐसा माना जाता है कि घर में नियमित रूप से पोछा लगाने से लक्ष्मी का निवास होता है।
पुरानी मान्यता के अनुसार गुरुवार को घर में पोछा न लगाएं क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी रूठ जाती है।
पोंछा लगाने वाले पानी में पांच चम्मच नमक मिलाने से नकारात्मक ऊर्जा को कम किया जा सकता है।
देखिए वीडियो – झाड़ू-पोंछा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…