Bollywood

कंगना रनौत ने खुलकर की अपने रिलेशनशिप पर बात, कहा- पहला प्यार टीचर से हुआ और 18 की उम्र में….

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अक्सर हम सबने अपनी बातें बेबाकी के साथ बोलते देखा है। कंगना रनौत जितनी बेहतरीन अभिनेत्री हैं उतनी ही बेबाक लड़की भी हैं जिन्हें सही बात बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती है। एक्टर ऋतिक रोशन के साथ उनका जो भी रिलेशन था जिसके बारे में कंगना ने इंडिया टीवी न्यूज चैनल के पॉपुलर शो आपकी अदालत में कंगना ने बहुत सारी बातें बताई थीं। कंगना रनौत ने खुलकर की अपने रिलेशनशिप पर बात, मगर अब उनके बारे में कुछ और बातें आईं।

कंगना रनौत ने खुलकर की अपने रिलेशनशिप पर बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में अपने हंगामा सॉन्ग पर धमाकेदार एंट्री ली। बेबाक कंगना रनौत ने अपने कार्यक्रम में अपनी लव लाइफ के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं। कंगना ने कहा कि उनका फर्स्ट क्रश उनके टीचर थे। कंगना ने हंसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग रिलेट करेंगे कि पहला प्यार तो शायद टीचर से ही होता है ना।’ कंगना ने इस जवाब पर इवेंट के मॉड्रेटर सुशांत मेहता कहते हैं कि सबको टीचक से ही प्यार क्यों होता है? इस सवाल के जवाब में कंगना कहती हैं, ‘जब आप जवान होते हैं, क्लास रूम में होते तों आपका दिल उस टीचर के लिए धड़कने लगता है क्योंकि वो आपके सामने होते हैं।’ इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘स्कूल में आपके साथ जो बच्चे होते हैं खासकर उनमें जो 15-16 साल के लड़के होते हैं उनकी मूंछे नहीं निकलती हैं, जबकि लड़कियां 14-15 साल की उम्र में ही बड़ी हो जाती हैं।’

कंगना ने कहा, ‘उस टाइम तो लड़कों की मूंछेन हीं निकलती तो फिर टीचर ही सामने होते हैं और इसलिए उनका दिल टीचर पर आ जाता है।’ इसके बाद कंगना से पूछा गया कि उस समय आपकी उम्र क्या थी? क्या आपने टीचर से प्यार का इजहार किया तो इसपर कंगना ने कहा, ‘मैं उस समय 9वीं में थी, मुझे टीचर पर क्रश था। उस समय गाना आया था चांद छिपा बादल में, तो मैंने भी उन समय नेट का दुपट्टा लिया और नेट का दुपट्टा लेकर गाना गाकर टीचर को लैक्चर देते हुए इमेजिन करती थी।’ टीचर को प्रपोज करने के सवाल पर कंगना ने बताया कि उन्होने कभी कार्ड पर हैप्पी टीचर्स डे लिखकर टीचर को दिया और कुछ नहीं लिख पाई। वहीं कंगना ने अपने फर्स्ट रिलेशनशिप के बारे में बताया कि उनका पहला रिलेशनशिप 17 या 18 साल की उम्र में हुआ। कंगना ने बताया, ‘मैं उस समय 17 या 18 साल की थी। मैं चंडीगढ़ मं एक पीजी में अपने फ्रेंड्स के साथ रहती थी और मेरे फ्रेंट की डेट थी। फ्रेंड की डेट के साथ जो उसका दोस्त आया था उसकी उम्र करीब 28 साल थी और मेरी उम्र 17 साल थी लेकिन वो मुझे काफी क्यूट पंजाबी लगा।’

Back to top button