संजय लीला भंसाली पर हुए हमले के खिलाफ बोलीं जाया बच्चन, सरकार को इसपर गंभीरता से सोचने की जरुरत!
जयपुर में बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हुए हमले के खिलाफ बॉलीवुड में आवाज उठती ही जा रही है। इस क्रम में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने इस मामले पर राज्यसभा में आवाज उठाई। राज्यसभा में जया ने इसकी कठोर निंदा करते हुए कहा कि, “ जिन लोगों को सियासी संरक्षण मिला हुआ है, वे लोग कानून को अपने हाथ में लेने लगे हैं। ऐसे लोग कानून की मर्यादा को तोड़ते हैं और कानून व्यवस्था का सम्मान भी नहीं करते हैं।“
बॉलीवुड को यह झेलना पड़ता है हमेशा:
जया ने इस मामले पर आगे कहा कि; “ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी निर्देशक के साथ मारपीट की गयी हो। बॉलीवुड को यह हमेशा से झेलना पड़ रहा है। सरकार इस मामले में या तो बिलकुल भी मदद नहीं करती है, अगर करती भी है तो केवल नाम मात्र के लिए।“ उन्होंने वर्तमान सरकार और पिछली सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए ये सब बातें कहीं।
फिल्म इंडस्ट्री देती है रोजगार:
जया बच्चन ने आगे कहा कि, “फिल्म इंडस्ट्री बहुत लोगों को रोजगार देती है, लेकिन अगर आगे भी यही होता रहा तो रोजगार के अवसरों पर निश्चित रूप से बुरा प्रभाव पड़ेगा। मुझे बहुत ज्यादा दुःख है कि वर्तमान सरकार ने तो इस हमले के बारे में कुछ भी नहीं बोला, उन्होंने इसकी निंदा तक नहीं की। सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।“
इतिहास के साथ कर रहे थे छेड़छाड़:
आपको बता दें पिछले महीने जयपुर में संजय लीला भंसाली अपने पूरे क्रू के साथ रानी पद्मावती की जीवनी के ऊपर इसी नाम की एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उसी समय वहाँ श्री राजपूत करणी सेना के कुछ लोग आ गए और सेट पर तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया। उनका आरोप था कि भंसाली हमारे इतिहास के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।