जोक्स: टीचर टीटू से पूछती है, टीचर- बताओ ‘I Love You’ शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ था?
इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
बॉयफ्रेंड- अगर मुझे करोड़ों रुपये का घाटा हो जाये
तो तुम फिर भी मुझसे शादी करोगी?
गर्लफ्रेंड- क्या तुम्हें सच में करोड़ों रुपये का घाटा
हो गया है?
प्रेमी- नहीं, बस मैं ऐसे ही पूछ रहा था!
प्रेमिका- थैंक गॉड, तब ठीक है तुमसे ही शादी करूंगी.
मैडम- टीटू तेरी नजर कहां है?
टीटू- सॉरी मैडम…!!
मैडम- ज्यादा स्मार्ट मत बन, अपनी किताब
पर नजर रख. मैं बच्चों की शक्ल देखकर बता
देती हूं कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है
टीटू- मैडम आपने फिर भी अपना दुपट्टा ठीक
क्यों नहीं किया?
एक आदमी चिंटू के घर आया और पूछा
आदमी- तुम्हारे दादाजी कहां हैं?
चिंटू- हमारे दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे
आदमी- कैसे चल बसे, क्या हुआ था उनको?
चिंटू बोला- हुआ तो कुछ नहीं था, योगा कर रहे थे
और करते-करते चले गए…
आदमी- योग करते हुए कैसे चल बसे?
चिंटू- बाबा रामदेव ने बोला कि सांस अंदर लो
और जब मैं कहूं तब छोड़ना…तुरंत लाइट चली गई
और फिर 3 घंटे बाद आई.
तब तक दादाजी चल बसे.
राहुल गांधी किसानों से मिलने गया..
राहुल- ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं?
किसान- साब मिटटी है न खेत में इसलिए..
राहुल- ओह…चिंता मत करो, हमारी सरकार आयी तो
पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे.
किसान बेहोश…
पप्पू गुस्से में घर से भाग गया…
दौड़ता रहा..घंटों दौड़ता रहा…
4-5 घंटे दौड़ने के बाद जब थककर बैठा
तो पता चला कि साला केवल फ़िल्मी हीरो ही
दौड़ते हुए बड़े होते हैं!!!
पति-पत्नी में लड़ाई चल रही थी.
पत्नी- मेरे तो करम फूट गए जो तुम्हारे पल्ले
बंधी वरना मेरे लिए तो एक से बढ़कर एक
काबिल लड़कों के रिश्ते आ रहे थे.
पति- वो सब वाकई काबिल थे जो फंसने से
बच गए.
ससुर दामाद से कहता है..
ससुर- दामाद जी, मैंने आपको अनमोल, हीरे जैसी
करोड़ों की बेटी दी है.
दामाद- रहने दीजिये, अब ये बताइये कि वापस
कितने में लेंगे?
टीचर क्लास में टीटू से पूछती है..
टीचर- बताओ ‘I Love You’ शब्द का आविष्कार
किस देश में हुआ था?
टीटू- सर, चीन में हुआ था
टीचर- वो कैसे?
टीटू- इसमें चाइनीज गुण हैं. न कोई गारंटी,
न कोई वारंटी. चले तो चांद तक, न चले तो
शाम तक.
पढ़ें- मजेदार जोक्स: एक पत्नी ने अपने पति को कॉल लगाया और पूछा, पत्नी- क्या कर रहे हो?
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको इन मजेदार जोक्स ने गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.