Bollywood

वर्कआउट करते करते धड़ाम से गिरीं आमिर खान की बेटी, वीडियो शेयर कर बताया अपना हाल

बॉलीवुड स्टार किड्स डेब्यू सेशन में अगला नाम आमिर खान की बेटी इरा खान का सामने आ रहा है, जिसकी तैयारियां बहुत पहले से ही शुरु हो चुकी है। जी हां, आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपनी प्रैक्ट्रिस पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही हैं, जिसके लिए उन्होंने जिम ज्वाइन कर लिया है। फिटनेस को बरकरार रखने के लिए इरा खान जिम में पसीना बहाती हुई नज़र आ रही हैं, जिसके बाद उनके बॉलीवुड में आने की संभावनाएं और भी ज्यादा तेज़ हो चुकी हैं, लेकिन फिलहाल इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है, लेकिन पिछली कुछ फिल्मों से उनका लक अच्छा नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से फिल्में फ्लॉप भी हो गई। खैर, यहां हम बात उनकी बेटी इरा खान की कर रहे हैं, जो इन दिनों अपनी फिटनेस और खूबसूरती को निखारती हुई नज़र आ रही हैं। हाल ही में इरा खान ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद से ही वे लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।

वर्कआउट करते करते गिरीं इरा खान

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आमिर खान की बेटी इरा खान वर्कआउट करते हुए नज़र आ रही हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया, जिसकी वजह से वे नीचे जा गिरीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए इरा खान ने कैप्शन में लिखा कि मैं ठीक हूं, लेकिन गिर गई। बता दें कि अक्सर वर्कआउट के दौरान बैलेंस बिगड़ने से व्यक्ति गिर जाता है, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट भी लग सकती है, लेकिन फिलहाल इरा खान बिल्कुल ठीक हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस भी खुश हैं।

ग्लैमरस तस्वीरें करती हैं शेयर

हाल ही में इरा खान ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थी, जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो थे। इन तस्वीरों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इरा खान बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर आमिर खान भी कई बार बोल चुके हैं और उन्होंने कहा था कि वे अपनी बेटी पर कोई भी फैसला थोपेंगे नहीं, उन्हें जो बनना है, वे बने। बता दें कि इरा खान की दिलचस्पी अभिनेत्री बनने में नहीं है, लेकिन उनके फैंस उन्हें कैमरे के पीछे नहीं, बल्कि सामने देखना चाहते हैं।

डायरेक्टर बनना चाहती हैं इरा खान

इरा खान अपनी मम्मा किरण की तरह डायरेक्टर बनना चाहती हैं, जिसकी शुरुआत भी उन्होंने कर दी है। इसी साल दिसंबर में वे बतौर प्ले डायरेक्टर डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। बता दें कि इरा खान ‘यूरिपाइड्स मेडिया’ के नाम से एक प्ले डायरेक्ट कर रही हैं, जिसके बाद वे धीरे धीरे अपने करियर पर फोकस करेंगी, लेकिन फिलहाल वे सोशल मीडिया की क्वीन बन चुकीं हैं, जिनकी तस्वीरों का इंतजार उनके फैंस को रहता है।

Back to top button