Bollywood

ब्वॉयफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले फिर नज़र आईं टाइगर की बहन, वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें

बॉलीवुड के सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हो चुके टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों और लव स्टोरी की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन सबके अलावा वे अक्सर अपनी बहन की वजह से भी जमकर चर्चा में रहते हैं। दरअसल, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अक्सर स्पॉट की जाती हैं, जिसकी वजह से वे चर्चा में रहती हैं। जी हां, हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड इबन ह्यमस के साथ कृष्णा की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देखने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए।

पिछले दिनों ही इबन ह्यमस और कृष्णा ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली किया था, जिसके बाद से दोनों की रोमांटिक तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर छा रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री भी देखने को मिल रही हैं। इतना ही नहीं, बीते दिनों दोनों की शादी की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद ही दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली किया था और कहा था कि जब भी शादी करेंगे तो सबको बता कर करेंगे। फिलहाल, उनकी लेटेस्ट रोमांटिक तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ नज़र आई कृष्णा

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में कृष्णा अपने ब्वॉयफ्रेंड इबन ह्यमस का हाथ पकड़े हुए समुद्र किनारे नज़र आ रही हैं। इस दौरान दोनों बहुत ही ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। बता दें कि कृष्णा ने इस दौरान बिकनी पहनी है, तो उनके ब्वॉयफ्रेंड ने सिर्फ शॉर्ट्स डाल रखा है। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और समुद्र का लुफ्त उठा रहे हैं। याद दिला दें कि हाई क्लास कपल के लिए रोमांटिक जगह समुद्र का किनारा ही होता है, जहां वे समय बिताना पसंद करते हैं।

रोमांटिक अंदाज में दिखें इबन ह्यमस और कृष्णा

इस दौरान दोनों की कुछ रोमांटिक और प्राइवेट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों का प्यार साफ साफ छलक रहा है। बता दें कि इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे में खोए हुए नज़र आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की दोस्ती की शुरुआत लंबे समय से हो चुकी है, लेकिन डेटिंग का सिलसिला हाल फिलहाल में ही शुरु हुआ है। इबन ह्यमस और कृष्णा अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, जिसे उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

रिश्ते के लिए फैमिली हुई राज़ी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इबन ह्यमस और कृष्णा के रिश्ते के लिए उनकी फैमिली मान गई है, जिसके बाद ही दोनों ने अपना रिश्ता कबूल किया है। बता दें कि इबन ह्ममस न सिर्फ कृष्णा के ब्वॉयफ्रेंड हैं, बल्कि उनका टाइगर के साथ भी काफी अच्छा रिश्ता है। मतलब साफ है कि इन दोनों के रिश्ते से घरवालों को कोई दिक्कत नहीं है और बहुत जल्द दोनों की धूमधाम से शादी भी हो जाएगी। इतना ही नहीं, टाइगर अपनी बहन से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, जिसकी वजह से वे कुछ भी करने को तैयार हैं।

Back to top button