Trending

कभी 3100 रुपये में घर चलाती थीं डांसर सपना चौधरी, आज जी रही हैं सुपरस्टार वाली जिंदगी

इंसान की किस्मत कब पलट जाए इसके पीछे कुछ नहीं कहा जा सकता है इसलिए ही कहा जाता है कि बस मेहनत करो बाकी सफलता अपने आप मिल जाती है। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस, हरियाणा की डांसर और अब इंटरनेशल स्टार सपना चौधरी का भी रहा है। इन्होंने बहुत कम उम्र से डांस करना शुरु कर दी थीं क्योंकि उनके पिता का निधन जब वे 12 साल की थी तब हो गया था तो परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। इसी के साथ कभी 3100 रुपये में घर चलाती थीं डांसर सपना चौधरी, मगर आज लाखों-करोड़ो में खेल रही हैं।

कभी 3100 रुपये में घर चलाती थीं डांसर सपना चौधरी

अपने डांस से हर किसी को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी पहले हरियाणवी डांसर थी लेकिन अब इन्हें इंटरनेशनल लेवल पर लोग जानने लगे हैं। बिग बॉस-11 में सपना टॉप-5 में थीं और घर से निकलते ही इन्हें बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के ऑफर आने लगे। शो के दौरान हर किसी ने सपना का इमोशनल, रोमांटिक, बेबाकिपन और भी कई रूप देखने को मिले, लोगों ने सपना को खूब पसंद भी किया। सपना की पॉपुलैरेटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। साल 2008 में इनके पिता निधन हो गया और घरवालों की मदद के लिए इन्होने अपना सिंगिंग और डांसिंग का काम शुरु किया जिसमें इन्हें खूब पसंद किया गया।

घर की जिम्मेदारी में सपना ने अपने पचपन का गला घोंट दिया और विरोध बाद भी उन्होने खुद को साबित किया और सफल रहीं। सपना ने अपने समुदाय के लोगों को दिखा दिया कि लड़कियां लड़कों से किसी मामले में कम नहीं होती हैं।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, कभी 3100 रुपये कमाने वाली सपना चौधरी आज करोड़ों की सम्पत्ति की मलकिन हैं। इनके पास तीन लग्जरी कारें हैं। अपनी मेहनत के बल पर सपना ने बेशुमार दौलत हासिल की है और वे दिल्ली के नफजगढ़ में करोडों की बंगले में रहती हैं। उनके पास ऑडी, फॉर्च्यनर जैसी शानदार कारें भी हैं। उनकी सिक्योरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। सपना ने अपने सलवार सूट लुक के बारे में बात की है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहता था कि सलवार सूट में वे सहज महसूस करती हैं। सपना ने कहा, ‘सलवार सूट में डांस करते हुए सहज लगता है। बैकलेस पहनकर वे शो नहीं कर पाती हैं और अगर पहनना पड़का है तो उनहें अच्छा नहीं लगता है। बैकलेस पहनक स्टेज शो करना सही नहीं है। मेरे परिवार और रिश्तेदार मेरा शो देख पहेहोंगे। इनके साथ ही पूरा देश भी देखता हैष। ऐसे में सलवार ही पहनना चाहिए।

Back to top button