Interesting

प्रेग्नेंसी के बाद एक बार फिर स्लिम हुईं सानिया मिर्जा, दिखा खूबसूरती का निखार

बहुत सी एक भारतीय सेलिब्रिटीज हैं जिन्होने पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के साथ शादी करके अपना घर बसाया हो। शादी के बाद भरातीय लड़कियों ने भारत छोड़ दिया लेकिन भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी तो की लेकिन आज भी भारत की तरफ से खेलती हैं और भारत की जीत पर खुश भी होती हैं. इसी साल सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया है और प्रेग्नेंसी के दौरान वे काफी मोटी हो गई थीं लेकिन अब प्रेग्नेंसी के बाद एक बार फिर स्लिम हुईं सानिया मिर्जा, सामने आई उनकी तस्वीर।

प्रेग्नेंसी के बाद एक बार फिर स्लिम हुईं सानिया मिर्जा

 

View this post on Instagram

 

Paris , you have my ?

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं का वजन बेढंग हो जाता है लेकिन सानिया मिर्जा बिल्कुल स्लिम-ट्रिम हो गई हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि डिलीवरी के 4 महीने के बाद ही सानिया ने अपना 26 किलो वजन कम किया है। अब उनकी फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्होने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

 

View this post on Instagram

 

Cause happy girls are the prettiest ?‍♀️?

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on


बता दें सानिया की जब शादी हुई थी तब भारत में गरमा-गरमी का माहौल हो गया था। सानिया मिर्जा को भारतीय जनता बहुत पसंद करती थी लेकिन साल 2010 में जब सानिया मिर्जा की  शोएब मलिक के साथ शादी की बात लोगों में फैली तो लोगों ने इसका खूब विरोध किया था। इसके बाद सानिया मिर्जा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने फैंस को शांत करने की कोशिश की थी। इसके बाद प्रेग्नेंसी के दौरान पाकिस्तानी जनता काफी खुश थी और लोगों ने हमेशा सानिया से यही पूछा कि ये बच्चा भारत का भांजा है तो सभी शांति से रहें। इसके अलावा जब भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होता है तो सभी पूछते हैं सानिया किसकी तरफ हैं। इसपर सानिया ने हमेशा यही कहा है कि उनका ससुराल में कोई प्रेशर नहीं है कि वो किसे समर्थन करें और वैसे भी वे भारत में जन्म ली हैं तो भारत को ही सपोर्ट करती हैं लेकिन शोएब का साथ देना भी उनका फर्ज है।

 

View this post on Instagram

 

There are no short cuts to any place worth going ♾

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

Back to top button