भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान के लिए चुने जाने पर बिग-बी हुए भावुक, इंडस्ट्री ने दी बधाई
अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है. इसे सुनकर न सिर्फ फैंस बल्कि बिग-बी के घर में भी खुशी का माहौल है. बता दें, भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया है. यह खबर मिलते ही अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की. बॉलीवुड सितारों ने भी अमिताभ बच्चन की इस उपलब्धि पर ट्विटर पर बधाइयों की झड़ी लगा दी. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि महानायक ने इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. बता दें, यह अवार्ड भारतीय सिनेमा के जनक ढुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर दिया जाता है. इसकी स्थापना साल 1969 में हुई थी और इसी साल अमिताभ ने अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
T 3298 – There is a paucity of words searching a response .. for the generosity of words that pour in ..
I am but deeply grateful and most humbled .. my sincerest gratitude ..कृतज्ञ हूँ मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद … मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूँ pic.twitter.com/ESfV7ms6fZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 24, 2019
The legend Amitabh Bachchan who entertained and inspired for 2 generations has been selected unanimously for #DadaSahabPhalke award. The entire country and international community is happy. My heartiest Congratulations to him.@narendramodi @SrBachchan pic.twitter.com/obzObHsbLk
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 24, 2019
जब अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने के बारे में पता चला तो उन्होंने ट्विटर पर आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “आभार जताने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद…मैं केवल एक विनयपूर्ण, विनम्र अमिताभ बच्चन हूं. बहुत..बहुत आभार”. बता दें, मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़े ने अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवार्ड देने की घोषणा की.
अनिल कपूर
There is no mention of Indian cinema without this Legend! He has redefined cinema with every role & deserves every accolade for his innumerable contributions! Congratulations @SrBachchan! #DadaSahebPhalkeAward https://t.co/sBJ7aHlGCI
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 24, 2019
अनिल कपूर ने अमिताभ बच्चन को इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए लिखा, “इस लेजेंड के बिना भारतीय सिनेमा का कोई उल्लेख नहीं है. उन्होंने हर भूमिका के साथ सिनेमा को शानदार बनाया है और उनके अनगिनत योगदानों के लिए हर प्रशंसा के पात्र हैं! बधाई”.
लता मंगेशकर
नमस्कार अमितजी .आपको दादासाहेब फालके पुरस्कार घोषित हुआ ये सुनके मुझे बहुत ख़ुशी हुई.मैं आपको बहुत बधाई देती हु.भारतीय चित्रपट सृष्टि के जनक के नाम का पुरस्कार भारतीय सिनेमा के महानायक को मिलना ये अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है.@SrBachchan
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 24, 2019
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अमिताभ बच्चन की इस उपलब्धि पर कहा, “नमस्कार अमित जी. आपको दादा साहेब फाल्के अवार्ड घोषित हुआ ये सुनके मुझे बहुत खुशी हुई. मैं आपको बधाई देती हूं. भारतीय चित्रपट सृष्टि के जनक के नाम का पुरस्कार भारतीय सिनेमा के महानायक को मिलना ये अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है”.
करण जोहर
The most inspiring legend of Indian Cinema!!!! He is a bonafide rock star!!! I am honoured and proud to be in the Era of AMITABH BACHCHAN! The prestigious #DadaSahebPhalkeAward to @SrBachchan https://t.co/wPepdsbugL
— Karan Johar (@karanjohar) September 24, 2019
वहीं, डायरेक्टर/प्रोड्यूसर करण जोहर ने बधाई देते हुए कहा, “भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा इंस्पायर करने वाले लेजेंड!!! वह एक बोनफाइड रॉकस्टार हैं. मैं अमिताभ बच्चन के युग में सम्मानित और गौरवांवित महसूस कर रहा हूं”.
मधुर भंडारकर
Congratulations to the legend @SrBachchan for the prestigious #DadaSahebPhalkeAward. You have entertained, inspired generations with your exhilarating Performances. Wishing you more success and happiness.???
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 24, 2019
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा, “आपने एक युग को शानदार एंटरटेनमेंट दिया है और आपकी इस उपलब्धि के लिए मैं आपको बधाई देता हूं”.
76 साल के हैं बिग-बी
बता दें, बॉलीवुड में जब भी दिग्गज कलाकारों की बात होती है अमिताभ बच्चन का नाम सबसे ऊपर आता है. अमिताभ को बॉलीवुड का महानायक और शहनशाह भी कहा जाता है. वह अपने अभिनय का लोहा हर फिल्म में मनवाते हैं. अब तक सैकड़ों फिल्मों में अभिनय कर चुके अमिताभ बच्चन ने देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज विदेश में भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. बच्चों से लेकर बड़ों के पसंदीदा कलाकारों में बिग बी का नाम जरूर शामिल होता है. 76 साल की उम्र में आज भी महानायक बॉलीवुड के नए एक्टर्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अमिताभ एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल और शख्सियत के लिए भी मशहूर हैं.
पढ़ें- अमिताभ बच्चन की सफलता से जलते थे राजेश खन्ना, बिग बी के मुंह पर बोला था ‘तुम्हारी गलतियों पर..’
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.