Bollywood

JNU के नुक्कड़ नाटक से बॉलीवुड तक इस दौर से गुजरी हैं स्वरा भास्कर, जानिए इनके बारे में..

बॉलीवुड में हर किसी को एक मुकाम हासिल करने के लिए लंबा सफर करना पड़ता है। हर किसी को कामयाबी मिले ये भी जरूरी नहीं है लेकिन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उन एक्ट्रेसेस में रही हैं जिन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। मगर यहां तक पहुंचने में स्वरा भास्कर को कम मेहनत नहीं करनी पड़ी थी। दिल्ली से मुंबई तक का सफर आसान नहीं रहा है लेकिन JNU के नुक्कड़ नाटक से बॉलीवुड तक इस दौर से गुजरी हैं स्वरा भास्कर, चलिए बताते हैं इनके बारे में कुछ बातें।

नुक्कड़ नाटक से बॉलीवुड तक इस दौर से गुजरी हैं स्वरा भास्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आद किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं और उन्हें बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस के तौर पर देखा जाता है। उनका सपना स्विट्जरलैंड की बर्फ से ढकी पहाड़ों में हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेसेस की तरह नाचना और गाना रहा है। भास्कर अपने इस सपने को पूरा करने के लिए टीवी पर दूरदर्शन देखती थीं और बाद में वे फिल्म इंडस्ट्री में आ गईं। यहां उन्हें तरह-तरह की सोच को चुनौती देना शुरु किया और आज उनके नाम कई फिल्में हैं जो उन्हें एक सफल एक्ट्रेस बनाती हैं। स्वरा भास्कर ने एक्टिंग की तारीफ तनु वेड्स मनु, राझंणा और निल बट्टे सन्नाटा जैसी फिल्मों में हो चुकी है। एक इंटरव्यू में भास्कर ने बताया कि उनकी जर्नी बहुत कठिन रही है और उन्हें बहुत मेहनत भी करनी पड़ी। स्वरा ने बताया, ‘मुझे नहीं पता कि जेएनयू की एक छात्रा यहां कैसे पहुंच गई। मेरा मानना है कि ये बॉलीवुड का आकर्षण है, जब हम बड़े हो रहे थे तो हमारे अंदर बहुत कुछ भरता चला गया।’


स्वरा ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से की और मास्टर डिग्री जवाहरलाल नेहरू (JNU) से की। जेएनयू से ही उन्होने नुक्कड़ नाटक करना शुरु किया। इस बारे में स्वरा बताती हैं, ‘बॉलीवुड के हिसाब से मैं सही पसंद नहीं थी।’ अभिनेत्री ने उस समय को याद करते हुए बताया कि जब पहली बार उनका मेकअप हुआ तो वे ऑटो में रोने लगी थीं। स्वरा लगातार सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहती हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से अपनी बातों को लेकर मुखर होने की एक अलग ही कीमत चुकाती हैं। स्वरा ने कहा, ‘निश्चित तौर से ये मेरे काम को प्रभावित करता है। मैं जानती हूं कि मुझे इतनी ज्यादा मेनस्ट्रीम की फिल्में नहीं मिल पाती हैं जितनी मिलनी चाहिए। हालांकि किसी ने मुझे विवादित होने के आधार पर काम देने से कभी मना नहीं किया है। अगर वे आपस में इस पर चर्चा करते हैं तो मुझे इस बारे में नहीं पता है।’

स्वरा भास्कर ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और यहां नुक्कड़ नाटक भी किया है।

Back to top button