Bollywood

टीवी इंडस्ट्री की ये मशहूर अभिनेत्रियां अब नहीं करने वाली शादी, एक तो 46 की उम्र में है कुंवारी

शादी हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. जीवन में एक मोड़ ऐसा आता है जब इंसान को शादी करनी पड़ती है. खासकर लड़कियों की शादी कम उम्र में करवा दी जाती है. भारतीय पेरेंट्स का मानना होता है कि लड़की जितनी जल्दी सेटल हो जाए उतना ज्यादा अच्छा है. टीवी इंडस्ट्री में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद हैं जिनकी शादी की उम्र तो हो गयी है लेकिन आज भी वह कुंवारी हैं. शायद सच्चा प्यार न मिल पाने की वजह से इन अभिनेत्रियों ने आज तक शादी नहीं की. आज के इस पोस्ट में हम आपको टीवी इंडस्ट्री की 4 ऐसी अभिनेत्रियों से मिलवाने जा रहे हैं, जो शादी की उम्र पार कर जाने के बाद भी कुंवारी हैं और आगे भी इनका शादी का कोई इरादा नहीं लग रहा है.

नेहा मेहता

नेहा मेहता टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. आप इन्हें अंजलि मेहता के रूप में बेहतर पहचानते हैं. जी हां, ये वही हैं जो ‘तारक मेहता का उल्टा’ चश्मा में तारक मेहता की बीवी का किरदार निभाती हैं. नेहा इस इंडस्ट्री में नई नहीं हैं. इस इंडस्ट्री में काम करते-करते इन्हें सालों बीत चुके हैं. नेहा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘डॉलर बहु’ से की थी. इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के सीरियल ‘भाभी’ में देखा गया. बता दें, 41 साल की नेहा आज भी कुंवारी हैं.

जिया मानेक

जिया मानेक टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. जिया ने स्टार प्लस के शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु का मशहूर किरदार निभाया था. घर-घर में लोग इन्हें गोपी के नाम से पहचानने लगे थे. लेकिन कुछ समय बाद ही इन्होंने शो छोड़ दिया. कहा जाता है कि शो में कुछ इंटिमेट सीन फिल्माने थे जिसके लिए जिया तैयार नहीं थीं. बार-बार मना करने पर भी जब डायरेक्टर ने सीन चेंज नहीं किया तो उन्होंने शो को छोड़ना बेहतर समझा. 33 साल की जिया का भी फिलहाल शादी करने का कोई इरादा नहीं है.

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं. शिल्पा ने एंड टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था. अंगूरी भाभी के रोल में दर्शक शिल्पा को बहुत पसंद करने लगे थे. अपनी लोकप्रियता बढ़ती देख शिल्पा ने अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड की जिसके लिए शो के मेकर्स राजी नहीं हुए. इसके कुछ दिनों बाद खबरें आई कि शिल्पा को शो से बाहर निकाल दिया गया है. बता दें, टीवी के विवादित शो ‘बिग बॉस’ की शिल्पा शिंदे विजेता रह चुकी हैं. बता दें, 42 साल की शिल्पा अभी भी कुंवारी हैं.

साक्षी तंवर

साक्षी तंवर छोटे-पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. वह बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि संगीतकार और सिंगर विशाल डडलानी की शादी साक्षी तंवर से तय हुई थी. यहां तक कि दोनों की इंगेजमेंट भी हो गयी थी लेकिन किसी वजह से कुछ दिनों बाद ये सगाई टूट गयी. बाद में विशाल ने प्रियाली से शादी कर ली वहीं साक्षी तंवर 46 की उम्र में आज भी कुंवारी हैं और अपने मिस्टर परफेक्ट का इंतजार कर रही हैं.

पढ़ें- बेटे को लेकर एकता कपूर का बड़ा खुलासा, कहा- ‘सबसे पहले बताऊंगी कि उसका कोई बाप नहीं और..’

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button