Jokes

Jokes: लड़की ने रात में अपने शोना बाबू को किया फोन, फिर जो हुआ वो जान हंस-हंस के लोटपोट हो जाओगे

ये जिंदगी कई विडंबनाओं से भरी पड़ी हैं. इसमें जितने सुख नहीं होते हैं उससे कई ज्यादा दुःख और तकलीफें होती हैं. इस वजह से लोग अक्सर डिप्रेशन का शिकार बन जाते हैं. ऐसे में लाइफ में थोड़ा फन और मज़ा होना बेहद जरूरी हो जाता हैं. हालाँकि दुर्भाग्यवश आजकल की व्यस्त जिंदगी के चलते लोगो के पास खुद के मनोरंजन का ही कोई समय नहीं बच पाता हैं. ले देकर सिर्फ एक संडे ही आता हैं जब वे थोड़ा बहुत मजा कर पाते हैं. हालाँकि इसका ये मतलब नहीं कि आप बाकी के 6 दिनों तक सिर्फ काम या पढ़ाई के बोझ के तले दबे ही रहे. आप इस दौरान अपने टाइमपास और एंटरटेनमेंट के लिए जोक्स का सहारा ले सकते हैं. जोक्स से मनोरंजन लेने का सबसे ज्यादा लाभ ये होता हैं कि इसे पढ़ने में अधिक समय व्यर्थ नहीं जाता हैं. आप कुछ ही मिनटों में इन्हें पढ़ अपना माइंड फ्रेश कर सकते हैं.

यही वजह हैं कि जोक्स बहुत पॉपुलर होते हैं. इस दुनियां में शायद ही कोई ऐसा होगा जिन्हें जोक्स पसंद नहीं आते हैं. पुराने समय में भी राजा महाराजाओं के दरबार में एक हास्य कवी हुआ करता था. मतलब इन चुटकुलों का इतिहास बहुत पुराना हैं. इन्हें सदियों से लोग अपने मनोरंजन के लिए पढ़ते आ रहे हैं. बस पहले हम इन्हें किताबों या अख़बारों में पढ़ लिया करते थे अब डिजिटल जमाने में इंटरनेट पर और मोबाइल पर पढ़ा जाता हैं. यानी ये हमेशा हमारे जेब में ही रहते हैं. बस एक टच की दूरी पर. तो चलिए फिर बिना किसी समय को बर्बाद किए हम ये मजेदार चुटकुले पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.

मैडम, बच्चे से:तेरी कॉपी और पेन कहाँ है????
बच्चा- मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन.

लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए
बाइक में डिक्की नहीं ना होती। तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी.

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ,
लड़की – हम कहाँ जा रहे है ?
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे ,
लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,
लड़की – कैसे ?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे

लड़की का फ़ोन आता है लड़के को
लड़का : हाँ ! कितने का recharge करवाऊं ?
लड़की : तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार recharge करवाने
के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का : तो ?
लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना

हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा: कविता और निबंध मैं क्या अंतर है
स्टूडेंट: प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए, गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया.

क्यों? फिर आया ना मजा? यदि हाँ तो चलो फटाफट इन जोक्स को अपने चाहने वालों के साथ साझा कर दो. इस तरह वे भी थोड़ा हंस लेंगे.

Back to top button