Bollywood

सलमान खान एक विज्ञापन के लेते हैं 7 करोड़, आमिर खान की कीमत कर देगी हैरान

वैसे तो एक सेलेब्रिटी की एक फिल्म के जरिये अच्छी खासी कमाई हो जाती है लेकिन उनकी कमाई के और भी कई माध्यम होते हैं. एड फिल्म्स, उद्घाटन या फिर गेस्ट अपीयरेंस के जरिये भी वह मोटी कमाई करते हैं. आप अलग-अलग प्रोडक्ट्स के एड में अलग-अलग सितारों को देखते हैं. आज के टाइम में कोई सितारा क्रीम का एड कर रहा है तो कोई नमक का. बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जो फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में भी नजर आते हैं. आप तो एड देखकर निकल लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं 1-2-3 मिनट का एड करके ये सितारे कितनी मोटी कमाई करते हैं? यदि नहीं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों से मिलवाएंगे जो ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए करोड़ों रुपये फीस के तौर पर लेते हैं.

1. आमिर खान- 11 करोड़

2. शाहरुख़ खान- 9 करोड़

3. अमिताभ बच्चन- 8 करोड़

4. अक्षय कुमार- 7 करोड़

5. सलमान खान- 7 करोड़

6. रणबीर कपूर- 5 करोड़

7.  विक्की कौशल- 3 करोड़

8. टाइगर श्रॉफ- 2.5 करोड़

9. आयुष्मान खुराना- 2.5 करोड़

10. राजकुमार राव- 1.5 करोड़

ट्रैफिक पुलिस ने ‘शक्तिमान’ से मांगा लाइसेंस और फिर काटा चालान, कहा- ‘इधर उधर उड़ते रहते हो..’

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें

Back to top button