Bollywood

2020 में बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे ये 5 जाने-माने नाम,इस हीरो के साथ दिखेगी सलमान की गर्लफ्रेंड

इस साल बॉलीवुड में कई जाने-माने सितारों ने डेब्यू किया. पिछले साल की तरह इस साल भी कई जाने-माने लोग बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. बात करें इस साल की तो हमने मोहित रैना, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, करण देओल, जहीर इकबाल, प्रनुतन बहल, अंकिता लोखंडे और करण कपाड़िया जैसे कई कलाकारों ने डेब्यू किया. इनमें से कुछ का डेब्यू तो सफल रहा तो कुछ का असफल. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको उन 5 सितारों से मिलवाने जा रहे हैं जो 2020 में हमें बड़े पर्दे पर दिखाई दे सकते हैं.

नुपुर सैनन

बता दें, कृति सैनन की एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम नुपुर सैनन है. नुपुर एक बेहतरीन सिंगर हैं और उनके यू ट्यूब पर कई सिंगिंग वीडियोज भी हैं. नुपुर भी अपनी बहन की तरह बेहद खूबसूरत दिखती हैं. ख़बरों के मुताबिक नुपुर जल्द ही साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. फिल्म का नाम अभी डिसाइड नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा.

सुरीली गौतम

यामी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘विक्की डोनर’ से की थी. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आये थे. आपको बता दें यामी की एक बहन भी हैं जिनका नाम सुरीली गौतम है. सुरीली उम्र में यामी से एक साल छोटी हैं. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं सुरीली भी खूबसूरती के मामले में अपनी बहन से कम नहीं है. ख़बरों के मुताबिक सुरीली को अपनी पहली फिल्म मिल चुकी है और वह रणदीप हुड्डा के अपोजिट दिख सकती हैं.

इसाबेल कैफ

कटरीना कैफ की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में भी की जाती है. अब जल्द ही कटरीना की छोटी बहन इसाबेल भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. सुनने में आया है कि कटरीना की तरह उनकी बहन का भी करियर बनाने का जिम्मा सलमान खान ने ले लिया है. कटरीना की तरह इसाबेल भी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में नजर आ सकती हैं.

यूलिया वंतूर

पिछले कुछ समय से सलमान खान अपनी नयी गर्लफ्रेंड और सिंगर लूलिया वंतूर को लेकर समय-समय पर सुर्खियों में आते रहे हैं. ताजा मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यूलिया भी इसी साल फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यू काला’ से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने जा रही हैं. यूलिया की फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने एक्टर जिम्मी शेरगिल दिखाई देंगे.

अहान शेट्टी

अहान शेट्टी 90 के दशक के मशहूर हीरो सुनील शेट्टी के बेटे हैं. इनके बारे में खबरें आई है कि यह भी 2020 में फिल्मों में दिखाई दे सकते हैं. अहान शेट्टी तेलुगू की सुपरहिट फिल्म ‘आर एक्स 100’ के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं. फिल्म का निर्देशन मिलन लुथारिया कर रहे हैं. मिलन लुथारिया बॉलीवुड की कई हिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में अहान के अपोजिट तारा सुतारिया नजर आ सकती हैं.

सलमान खान से अफेयर पर कटरीना कैफ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पिछले 16 साल से हमारे बीच…’

Back to top button