Interesting

जब घर में घुसा बाढ़ का पानी तो साड़ी में स्वीमिंग करने लगी महिला, दिलचस्प था नजारा

भारत एक ऐसा देश है जहां पर गर्मी, सर्दी, बरसात और भारी बरसात की मार झेलनी पड़ती है। सावन का महीना खत्म हो गया है लेकिन बारिश जाने का नाम नहीं ले रही। खासकर उत्तर भारत और महाराष्ट्र में बारिश की भयंकर मार है और आम लोगों को इसके कारण जो झेलना पड़ रहा है वो बहुत दुखनीय है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में भी बारिश की मार ने बहुत कुछ दिखाया है और उसी में से एक वीडियो भी देखने को मिला जब एक दंपत्ति अपने घर के बाहर भरे पानी में डुबकी लगाने लगे। मगर इसी बीच जब घर में घुसा बाढ़ का पानी तो साड़ी में स्वीमिंग करने लगी महिला, चलिए बताते हैं क्या हुआ था?

जब घर में घुसा बाढ़ का पानी तो साड़ी में स्वीमिंग करने लगी महिला

संगम की नगरी कही जाने वाली प्रयागराज में आजकल बाढ़ आ गया है और हर तरफ लोोगं का जीवन बहुत ज्यादा अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक घुस गया है और लोग इस वजह से बहुत ज्यादा परेशान हैं लेकिन इसी बीच एक अनोखी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रयागराज में एक घर में पानी घुस गया तो ये शादीशुदा दंपत्ति परेशान होने के बजाय इसका मजा उठाने लगे। इस कपल ने घबराने की जगह इसमें आनंद उठाने का रास्ता ढूंढ लिया। पति के सामने पत्नी ने एक हाथ से सीढ़ी पकड़ी और फिर पैर मारकर तैरने की प्रैक्टिस करने लगी। वहीं एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें कमरे में भरे बाढ़ के पानी में पति-पत्नी डुबकी लगाकर एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसा मानकर कि ये गंगा-यमुना के संगम का स्नान हो।

कमरे में भरे हुए बाढ़ के पानी में डुबकी लगाने का वीडियो स्लो मोशन में रिकॉर्ड किया गया है। इस तरह से स्नान करने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया में जमकर वायरल कर रहे हैं। ये तस्वीर किस इलाके की है ये पता लगाना मुश्किल है लेकिन डेढ़ मिनट के वीडियो से लोगों को हंसने का मौका जरूर मिल गया है। इसके साथ ही ये अपने आप में सीख लेने वाली बात है कि मुश्किलों में घबराने की बजाए अगर आप उसमें आनंद ढूंढ लें तो मुश्किलें भी आसान लगने लगती हैं।

Back to top button