Bollywood

कभी बोनी कपूर के उर्वशी रौतेला को बुरी तरह छूने पर हो गया था हंगामा, आज खुद बयां की सच्चाई

बॉलीवुड में टीजिंग और मीटू कैंपेन के तहत बहुत से एक्टर, फिल्म मेकर्स और कोरियोग्रफर फंस चुके हैं। मगर कुछ बेगुनाह लोग भी इस मामले में फंसते नजर आए। इसी साल अप्रैल में एक वीडियो आया जिसमें फिल्म मेकर बोनी कपूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बट पर मारते नजर आए। ये वीडियो उन दिनों खूब वायरल हुआ था और लोगों को लगा कि इनका अलग ही सीन बन रहा है। उस समय उर्वशी को समझ नहीं आया कि ये सब क्या हो रहा है और कभी बोनी कपूर के उर्वशी रौतेला को बुरी तरह छूने पर हो गया था हंगामा, मगर अब एक्ट्रेस इस बारे में बात करती नजर आई।

कभी बोनी कपूर के उर्वशी रौतेला को बुरी तरह छूने पर हो गया था हंगामा

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो अप्रैल में काफी वायरल हुआ था जिसमें वे फिल्ममेकर बोनी कपूर के साथ वे नजर आईं थीं। एक फंक्शन में उर्वशी ने बोनी कपूर के साथ पोज दिया और इस दौरान बोनी ने उनके बट पर हाथ रखा था जो हंगामा बरतने लगा लेकिन अब इस मामले पर उर्वशी ने चु्पपी तोड़ी है। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उर्वशी ने कहा, ‘इस पूरे मामले को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया। रातों-रात वीडियो भी वायरल कर दिया गया लेकिन कुछ नहीं हो सका।

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by URVASHI RAUTELA⚡️BijliKiTaar⚡️ (@urvashirautela) on

मैं सुपरस्टार अजीत के साथ काम करने वाली थी जो एक तमिल फिल्म थी लेकिन मैं डेट्स की वजह से फिल्म नहीं कर पाई थी।’ उर्वशी ने आगे बताया, ‘मैं उन्हें पहले से जानती हूं, मैं उनके साथ काम नहीं कर पाई इसका मतलब ये नहीं है कि मैं उनके फैमिली में इनवॉल्व नहीं हूं। जिन लोगों की शादी होने वाली थी वहां हम फोटो खिचवा रहे थे और मुझे पोज नहीं आ रहे थे। बोनी सर मुझे अपनी बेटी मानते हैं और इस बारे में उन्होने कई बार कहा है। श्रीदेवी मैम के साथ भी मेरा एक अलग ही रिश्ता था।’ आपको बता दें कि उर्वशी बॉलीवुड फिल्म मेकर जयंतीलाल गाढ़ा के बेटे के रिसेप्शन में गई थीं। जहां बोनी कपूर भी पहले से मौजूद थे।

उर्वशी ने इस बारे में आगे कहा, ‘मुझे फोटोग्राफी के एंगल नहीं मालूम हैं और उस दिन बोनी सर मुझे यही बता रहे थे। मगर जब ये वीडियो आया तो 7 दिनों तक मेरा फोन बजता रहा। बोनी कपूर सर ने भी कहा कि ऐसी खबर उनके लिए आना उन्हें चैन से रहने नहीं दे रहा।’ उस समय उर्वशी के वीडियो पर एक अखबार ने डोंट टच लिखकर उस खबर को पब्लिश किया था। इसके बाद उर्वशी ने ट्वीट किया था, ‘एक मशहूर अखबार ने ये न्यूज छापी है और अब तुम लोग महिला सशक्तिकरण और आजादी की बात मत करना। तुम लोगों को ये भी नहीं पता है कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है।’

Back to top button