Jokes

मजेदार जोक्स: संता पहली बार प्लेन उड़ाना सीख रहा था, 500 फुट की उंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक प्लेन

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

टीचर ने गधे के सामने एक बोतल दारु की

रखी और एक बाल्टी पानी की.

गधा सारा पानी पी गया…

अध्यापक ने बच्चों से पूछा, “तो तुमने क्या सीखा”?

बच्चे- गधा जिंदगी भर गधा ही रहता है

एक शराबी से उसके दोस्त ने पूछा…

दोस्त- क्या तुझे रात को मच्छर तंग नहीं करते?

शराबी- नहीं

दोस्त- वह कैसे?

शराबी- मैं जब रात को पीकर जाता हूं,

तो मच्छर मेरे शरीर पर बैठकर शराब पीने लगते हैं.

जब तक मैं होश में आता हूं, मच्छर बेहोश हो जाते हैं.

संता पहली बार प्लेन उड़ाना सीख रहा था.

पांच सौ फुट की उंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक

प्लेन नीचे आ गिरा.

ट्रेनर संता के पास गया और पूछा…

ट्रेनर- क्या हुआ?

संता- ओए कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी थी.

इसलिये मैंने पंखे बंद कर दिए!

पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया.

पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर

भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया..

ऐसे करते-करते सुबह हो गयी.

पप्पू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की

खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया.

तलवारबाज़ी के मुकाबले में एक चाइनीज ने

बाल के दो टुकड़े कर दिए.

एक जापानी ने उडती हुई मक्खी की गर्दन काट दी.

रजनीकांत ने मच्छर उड़ाया…तलवार घुमाई…

पर मच्छर उड़ता ही रहा..

जापानी- मच्छर तो उड़ रहा है

रजनीकांत मुस्कुराते हुए- उड़ तो रहा है लेकिन कभी

बाप नहीं बन पाएगा

 

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला..

बच्चा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं

पिता- कैसे बेटा?

बच्चा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,

आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.

पप्पू- एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया.

मैं घर पहुंचा घंटी बजाई.

राजू- फिर क्या हुआ?

पप्पू- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला,

वो बहुत सुंदर थी

राजू- फिर क्या हुआ?

पप्पू- वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर

घर पर कोई नहीं है.

मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा….

तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत

की तारीफ करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है.

राजू- फिर?

पप्पू- अब उन्हें ये कौन बताए कि मैं तो बाइक

लॉक करने जा रहा था

पढ़ें- मजेदार जोक्स: एक बार एक पत्‍‌नी अपने पति से कहती है, पत्नी- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार चुटकुलों ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button