Interesting

नींद में बड़बड़ाते शिखर धवन से रोहित शर्मा ने लिए मजे, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

क्रिकेट जगत के हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अक्सर मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नींद उड़ाते हुए नज़र आते हैं, तो साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं। जी हां, रोहित शर्मा का स्वभाव बहुत ही मस्तीखोर टाइप का है, जिसका सबूत उनका सोशल मीडिया पोस्ट है। इस पोस्ट में उन्होंने शिखर धवन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस हंस हंस लोटपोट हो रहे हैं। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा के इस पोस्ट पर शिखर धवन ने भी फौरन अपनी सफाई में एक मजेदार कमेंट कर दिया।

भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा ने अपने खेल से बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं और गेंदबाजों को तो दिन में तारे दिखाने का काम भी करते हैं। रोहित शर्मा जब तक मैदान पर होते हैं, तब तक दर्शकों का पूरा मनोरंजन करते हैं। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा छक्के मारने के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर हैं। खैर, यहां उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिखर नींद में बड़बड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं, इससे पहले शिखर धवन ने भी रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया था।

 

View this post on Instagram

 

No no he isn’t talking to me! And he’s too old to have an imaginary friend. Why so loco jattji ?‍♂️?‍♂️ @shikhardofficial

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on


रोहित शर्मा ने शिखर धवन के सोते हुए का वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें गब्बर शेर नींद में बड़बड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर क्रिकेट के फैंस काफी हंस रहे हैं। हालांकि, जब इस वीडियो के बारे में शिखर धवन को पता चला तो उन्होंने फौरन ही कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मैं शायरी की प्रैक्टिस कर रहा था और जनाब ने वीडियो ले लिया….क्या दिल से याद कर रहा था मजा आ गया…काश पढ़ाई के समय में भी ऐसे ही याद कर लेता।

शिखर धवन ने भी शेयर किया रोहित का वोडियो

 

View this post on Instagram

 

Meet the loving and caring fathers from our team @rohitsharma45 & @royalnavghan ?

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

इससे पहले शिखर धवन ने रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें हिटमैन अपनी लाडली बिटिया के लिए खिलौने रख रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिखर धवन ने लिखा कि मिलिए प्यार और केअर करने वाले पापा रोहित और जडेजा से, जो खिलौने रख रहे हैं। इस पर रोहित शर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा कि बैंगलोर में उनका परिवार आ रहा है, तो उन्होंने सोचा कि बेटी के लिए खिलौने ले लूं, उसे अच्छा लगेगा।

रविवार को होगा तीसरा टी-20 मैच

इन दिनों भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से हो रहा है, जिसमें टी-20 का मुकाबला खेला जा रहा है। तीन मैचों की सीरीज में एक मैच रद्द हो गया, तो दूसरे में भारत ने शानदार जीत हासिल की और तीसरा मैच आज यानि 22 सितंबर को बैंगलोर में खेला जाएगा और वहां संकट के बादल मंडरा रहे हैं। टी-20 के बाद साउथ अफ्रीका से इंडिया टेस्ट और वनडे भी खेलेगी। बता दें कि साउथ अफ्रीका के नए नवेले कप्तान डिकॉक पर कोहली की रणनीति अभी तक भारी पड़ी है।

Back to top button