Jokes

मजेदार जोक्स: एक बार एक पत्‍‌नी अपने पति से कहती है, पत्नी- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

चूहा हाथी के पास जाकर बोलता है..

चूहा- हाथी दादा, क्या आप मुझे अपनी

लुंगी दो दिन के लिए उधार दोगे?”

हाथी- तुम उसका क्या करोगे?

चूहा- मेरे बेटे की शादी है, टेंट लगवाना है

पति जैसे ही घर पहुंचा पत्नी ने उसे लात-घूंसों

से पीटना शुरू कर दिया.

बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का

कारण पूछा तो पत्नी बोली, “पड़ोस वाली वाले शर्मा जी का

चक्कर अपनी पड़ोसन के साथ चल रहा है”

पति- तो उसमें मुझे क्यों पीटा?

पत्नी- ताकि खौफ कायम रहे

 

लड़का- पंडित जी मैं बहुत परेशान हूं

पंडित- क्या हुआ बच्चा?

लड़का- मेरा मन पूजा में नहीं लगता

पंडित- ठीक है तुम जाओ और इस पूजा (गर्लफ्रेंड)

को यही छोड़ जाओ, क्या पता मेरा मन लग जाये.

एक बार एक पत्‍‌नी अपने पति से कहती है..

पत्नी- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?

पति- क्यों?

पत्‍‌नी- ताकि मैं जान सकूं कि तुम कितने मूर्ख हो?

पति- तो शादी करने की क्या जरूरत थी,

ये तो तुम ऐसे ही जान सकती थी जब मैंने तुमसे

शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी.

 

ओझा- बच्चा तेरी बीवी से चुड़ैल चिपक गई है,

कोई उपाय करवा…

बिट्टू- बाबा, अगर दो बहने गले मिल रही हैं

तो इसमें हर्ज क्या है…!

सरकारी अस्पताल:

मरीज- उफ! ऐसी बीमारी से तो मर जाना अच्छा है

डॉक्टर- हम पूरी कोशिश कर तो रहे हैं!!

 

एक पंडित के पास एक तोता था…

वह रोज एक आदमी को देखता और बोलता ओए कुत्ते.

एक दिन उस आदमी ने पंडित से तोते की शिकायत कर दी.

पंडित ने तोते को बहुत मारा.

अगले दिन जब आदमी तोता के करीब से गुजरा तो

तोता कुछ नहीं बोला.

थोड़ा आगे जाकर आदमी ने मुड़कर देखा तो तोता

हंसते हुए बोला, “समझ तो तू गया ही होगा”.

पप्पू अपने ड्राइवर से कहता है…

पप्पू- तुम्हें पता है तुमने इस ट्रक के पीछे क्या लिखा है?

ड्राइवर- कृपया हॉर्न दीजिये

पप्पू- अजीब आदमी है, अबे हॉर्न दे देंगे तो बजायेंगे क्या?

 

परीक्षा में पप्पू कॉपी पर फूल बना रहा था.

टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?

पप्पू- सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,

जो अभी-अभी गुजर गई

एक कवि अपनी पत्नी के साथ बैठकर टीवी देख रहा था.

तभी उसकी प्रेमिका का मिस कॉल आया.

उन्होंने मेसेज भेजकर जवाब दिया.

कवि- हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिड़की ना खटखटा..

मैं बंद दरवाजे में तूफ़ान समेटे बैठा हूं.

पढ़ें- पति-पत्नी के ये 10 मजेदार जोक्स जरूर पढ़े, हंस हंस के पागल हो जाओगे

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button