Jokes

पति-पत्नी के ये 10 मजेदार जोक्स जरूर पढ़े, हंस हंस के पागल हो जाओगे

पति और पत्नी दो ऐसे जीव होते हैं जिनके बीच प्यार और तकरार दोनों ही होती हैं. इसलिए तो वो कहावत भी बनी हैं कि शादी का लड्डू जो खाए वो भी पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए. हस्बैंड वाइफ एक ही छत के नीचे रहते हैं. ऐसे में इनके विचारों में असामनता के चलते लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. वैसे प्यार और लड़ाई के अलावा दोनों के बीच एक और चीज होती हैं. वो हैं एक दुसरे की टांग खिचाई. ये अक्सर एक दुसरे के मजे भी लेते रहते हैं. इन सभी बातों की वजह से पति पत्नी के ऊपर कई सारे जोक्स बने हुए हैं. इन्हें पढ़ लोगो को भी बड़ा मजा आता हैं. वे इन जोक्स से रिलेट कर पाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम भी आपके लिए पति पत्नी से जुड़े कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. आप इसे अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पढ़िए. हंस हंस के पेट ना दुखने लगे तो कहिएगा.

पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ.
पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब.
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना
हमेशा मुझे रोक लेती है. अब कभी नहीं जाउंगी.

पत्नी सुबह उठते ही चिल्लाने लगी –
उठो जी, जल्दी नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है
पति- मैं आज ही तुमसे तलाक लूंगा..
नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ, जा रहा हूँ मैं वकील के पास
थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर कपड़े धोने लगा.
पत्नी – क्या हुआ?
पति- कुछ नहीं, वकील साहब अभी कपड़े धो रहे हैं.

पत्नी पति रात को रजाई में सो रहे थे.
अचानक कमरे में “किट किट” की आवाज आने लगी
पत्नी – उठो देखो चूहा कपड़े कुतर रहा है.
पति – अरे सारी रजाई तूने खींच ली इसलिए
सर्दी में मेरे दांत किटकिटा रहे हैं.

पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था.
पति : हाँ लगाया था.
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला
दोनों बार ही दूध फट गया

पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो,
तुम्हें हमारा kehna चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति : क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी : हमारा पेटीकोट.

सवाल: विवाह क्या है ?
जवाब: विवाह एक ऐसा गठबंधन है
जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का
जीवन भर प्रयास करते है , जो पहले कभी थी ही नही.

जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,
तो रानी बन कर रहती है…
पहली बार ससुराल जाती है,
तो लक्ष्मी बनकर जाती है…
और ससुराल में काम कऱते-करते
बाई बन जाती है……
इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही
इतना परेशान कर देती है कि..

तो दोस्तों मजा आया ना? यदि आपको हस्बैंड वाइफ पर बने ये जोक्स अच्छे लगे हो तो इन्हें अन्य लोगो के साथ भी शेयर करे. या आप खुद ही इन्हें पढ़कर सुनाए. कसम से लोग पेट पकड़ पकड़ के हंसेंगे.

यह भी पढ़ें – मजेदार चुटकुले

Back to top button