Interesting

बिग-बॉस के शो में जाकर करोड़ो कमाते हैं ये सेलिब्रिटीज, जाने कितनी मिलती हैं इन्हें फीस

छोटे पर्दे का पॉपुलर शो बिग बॉस पिछले 12 सालों से टीवी पर बना हुआ है। इस शो को हर साल सलमान खान होस्ट करते हैं और लोग इस शो को हर दिन देखना पसंद करते हैं। तीन महीने से ज्यादा चलने वाले बिग बॉस का इस साल 13वां सीजन आएगा लेकिन इस बार भी हर साल से ज्यादा फन होगा या नहीं ये समय ही बताएगा। यहां पर हम आपको बिग बॉस में आने वाले सितारों की फीस के बारे में बताएंगे जो दर्शक होने के नाते आपको पता होनी चाहिए। बिग-बॉस के शो में जाकर करोड़ो कमाते हैं ये सेलिब्रिटीज, जानते हैं कौन-कौन हैं ये?

बिग-बॉस के शो में जाकर करोड़ो कमाते हैं ये सेलिब्रिटीज

बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर शो है जिसमें कुछ भी हो सकता है। विवादों से लेकर बड़ी लड़ाईयों और अचानक शुरु हुई प्रेम कहानियों तक, कुछ भी होना इस शो का थीम जैसा है। बिग बॉस में लोग एक अवतार के साथ आते हैं और उनका दूसरा ही अवतार देखने को मिलता है। बिग बॉस को फैंस के बीच अपने विवादों और शॉकिंग बातों के लिए जाना जाता है। ऐसे में एक और चौकाने वाली बात आई है कि कंटेस्टेंट्स को मिलने वाले पैसों में फर्क कितना है। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स को नॉर्मल सी फीस दी जाती है वहीं कुछ को बिग बॉस की सबसे बड़ी रकम दी जाती है।

यहां हम आपको बता दें कि हिना खान को बिग बॉस-11 के शुरुआती 10 हफ्तों तक 1.25 करोड़ रुपये दिए गए थे जबकि शिल्पा शिंदे को हर हफ्ते के 6 लाख रुपये मिलते थे। जब शिल्पा जीतीं तो तब भी उन्हें हिना से कम पैसे ही मिले थे। शिल्पा को 1.29 करोड़ तो हिना को 1.27 करोड़ की कमाई की थी।

ऐसा माना जाता है कि रिमी सेन को बिग बॉस में रहने के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गए थे। ये रकम बाकी कंटेस्टेंट्स से बहुत ज्यादा थी। भले ही सीजन-4 श्वेता तिवारी जीती थीं लेकिन इसमें इंटरनेशनल खिलाड़ी खली को उस समय एक हफ्ते के 50 लाख रुपये दिए जाते थे।

करिश्मा तन्ना बिग बॉस-8 की फाइनलिस्ट बनी थीं लेकिन जीत नहीं पाई थीं। हालांकि उन्होंने शो के विनर गौतम गुलाटी से ज्यादा की कमाई की थी क्योंकि करिश्मा को हर हफ्ते 10 लाख रुपये मिलते थे। बिग बॉस-7 में तनीषा मुखर्जी का समय बिग बॉस के घर में कम था लेकिन उन्हें हर हफ्ते के 7.5 लाख रुपये मिल जाते थे और इसमें गौहर खान विनर हुई थीं। बिग बॉस-10 में राहुल देव नजर आए थे और उन्हें घर में रहने के लिए 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिये गए थे। शो के दूसरे कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर ने 40 लाख रुपये ईनामी राशि जीती थी। इसी कड़ी में बताते हैं कि बिग बॉस-4 में इंटरनेशनल एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने सिर्फ 3 दिन के 2.5 करोड़ रुपये लेकर घर से निकल गई थीं।

Back to top button