Bollywood

सनी देओल की पत्नी ने चौंकाया, 35 सालों में पहली बार दिखी कैमरे में, रिलीज होने वाली है बेटे की फिल्म

फिल्म जगत में हर कोई अपने परिवार को लाइमलाइट का हिस्सा बनाकर रखें ये जरूरी नहीं होता है। हर किसी का अपना परिवार होता है और हर किसी की अपनी पर्सनल लाइफ होती है। उन्हीं सोच को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की पत्नी को आजतक शायद ही किसी ने देखा होगा, मगर बेटे की फिल्म पल-पल दिल के पास के प्रीमियर में देओल परिवार को वो सदस्य भी दिखे जिन्हें आजतक आपने शायद ही देखा होगा। इनमें खास हैं सनी देओल की पत्नी और 35 सालों में पहली बार दिखी सनी देओल की पत्नी की झलक, चलिए बताते हैं और कौन-कौन यहां पहुंचा।

35 सालों में पहली बार दिखी सनी देओल की पत्नी की झलक

सनी देओल के बेटे और धर्मंद्र के पोते करण देओल फिल्म पल-पल दिल के पास से अपने एक्टिंग करियर में डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म 20 सिंतबर को रिलीज हो चुकी है और इससे पहले गुरुवार यानी 19 सितंबर को मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान कैमरे में बहुत से सितारों को कैद किया गया। सबसे ज्यादा खास रहीं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, जो पहली बार लाइमलाइट में नजर आईं। पूजा मीडिया के सामने आने से हमेशा ही बचती रहीं लेकिन बेटे की फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर वे खुद को रोक नहं पाईं। साल 1984 में सनी और पूजा शादी के बंधन में बंधे और तब सब उन्होंने लाइमलाइट में आने की कोई जिज्ञासा नहीं दिखाई। इस दौरान पूडा ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में नजर आईं। आपको बता दें कि सनी देओल और पूजा देओल एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और दो बच्चों करण और राजवीर के माता-पिता हैं।

इसी दौरान धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को भी लंबे समय के बाद देखा गया। पोते के डेब्यू के लिए पूरा देओल परिवार यहां एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ। प्रकाश कौर को आपने शायद ही कभी देखा हो। पोते की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र कुछ इस अंदाज में देखे गए और पिछले दिनों धर्मेंद्र ने भी फिल्म का प्रमोशन कई रिएलिटी शोज में किया है। फिल्म पल-पल दिल के पास से सनी देओल ने निर्देशन में डेब्यू किया है और अपने बेटे को सिखाते समय सनी ने बहुत मेहनत की है और वे इस फिल्म को लेकर बेहद नर्वस हैं इसका जिक्र उन्होने एक शो में किया। ऐसा बताया जाता है कि सनी देओल की शादी साल 1983 में हुई और इसी साल उनकी पहली फिल्म बेताब भी रिलीज हुई थी। सनी और पूजा की शादी अरेंज मैरिज हुई थी और धर्मेंद्र ने सनी को पूजा से दूर रखा था क्योंकि फिल्म रिलीज होने वाली थी और धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि किसी को पता चले कि सनी शादीशुदा हैं क्योंकि वो उनकी डेब्यू फिल्म थी। बाद में जब फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई तब भी ये बात राज रही। कुछ सालों के बाद जब सनी का पहला बेटा करण का बेटा हुआ तब जाकर सबको इस बात की खबर लगी।

Back to top button