Interesting

सन्यास ले चुके हैं 2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले ये 13 खिलाड़ी, अब बचें हैं सिर्फ ये दोनों

 

भारत में क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा अलग है और हर कोई क्रिकेट का दीवाना है। यहां पर क्रिकेट को लोग इमोशन के साथ जोड़कर देखते हैं और अगर भारत किसी देश खासकर पाकिस्तान से जीत हासिल करता है तो सारे त्यौहार मना लिये जाते हैं। भारत के कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है और उनमें से बहुत से खिलाडि़यों ने सन्यास ले लिया है। मगर सन्यास ले चुके हैं 2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले ये 13 खिलाड़ी और इस लिस्ट में आपका फेवरेट भी हो सकता है।

सन्यास ले चुके हैं 2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले ये 13 खिलाड़ी

भारत के पूर्व ऑलराउंडर दिनेश मोंगिया ने 17 दिंसबर 2019 को क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। इसके साथ ही मोंगिया के 18 साल लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लग गया है। साल 2001 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 12 मई, 2007 को भारत के लिए अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। मोंगिया ने अपने वनडे करियर में 57 मैच खेले जिनमें से 27.95 फीसदी की औसत में 1230 रन बनाए हैं। मोंगिया ने साल 2003 में वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा लिया था और इनसे पहले सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने भी इसी साल जून में क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। युवराज के सन्यास लेने के साथ ही ऐसा माना गया कि क्रिकेट के एक शानदार युग का भी अंत हुआ।

मोंगिया और युवराज ने अपना पहला वर्ल्ड कप साल 2003 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या में खेला था। इस वर्ल्ड कप में युवराज ने मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए 34 की औसत से 240 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे पहले ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने जो 5वें स्थान पर थे। इस वर्ल्ड कप में भारत 20 साल बाद फाइनल में पहुंची थी, हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने के बाद युवराज सहित पूरी टीम का सपना टूट गया। युवराज ने अपनी फिल्डिंग से सबको प्रभावित किया और युवराज के बाद दिनेश मोंगिया के सन्यास लेने के साथ ही साल 2003 वर्ल्ड कप खेलने वाले एक और भारतीय खिलाड़ी के क्रिकेट पर विराम लग चुका है।

इन खिलाड़ियों ने लिया है सन्यास

साल 2003 में वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों में से 13 खिलाड़ी सन्यास ले चुके हैं लेकिन उस वर्ल्ड कप खेलने वाले 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज भी टीम इंडिया के सदस्य हैं। इतना ही नहीं इन दोनों खिलाड़ी किसी ना किसी तरीके से क्रिकेट खेल रहे हैं। इनमें से एक हैं हरभजन सिंह जो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। दूसरे हैं पार्थिव पटेल जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। वैसे साल 2003 वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों ने सन्यास लिया है उनके नाम ये हैं-

  • जवागल श्रीनाथ – 23 मार्च, 2003
  • सौरव गांगुली – अक्टूबर,2012
  • अनिल कुंबले – 2 नंवबर 2008
  • राहुल द्रविड़ – मार्च, 2012
  • संजय बांगर – जनवरी 2013
  • अजीत अगरकर – 16 अक्टूबर, 2013
  • सचिन तेंदुलकर – 10 अक्टूबर, 2013
  • जहीर खान – 15 अक्टूबर, 2015
  • वीरेंद्र सहवाग – 20 अक्टूबर, 2015
  • आशीष नेहरा – दिसंबर, 2017
  • मोहम्मद कैफ – 3 जुलाई, 2018
  • युवराज सिंह – 10 जून, 2019
  • दिनेश मोंगिया- 17 सितंबर, 2019

Back to top button