पति अपनी बीवी का हाथ पकड़े मार्केट में घूम रहा था, दोस्त: क्या बात इतना प्यार? हस्बैंड: अरे वो..
कहते हैं ये जिंदगी चार पल की हैं. कब किसे क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं. इसलिए बेहतर यही हैं कि आप टेंशन कम ले और एन्जॉय ज्यादा करे. डॉक्टर भी ये बात मानते हैं कि टेंशन कम लेने और हमेशा हँसते रहने से कई बीमारियाँ खात्म्हो जाती हैं. यही आपकी सेहत की असली कुंजी हैं. दुनियां छोड़ एक दिन तो सभी को जाना हैं तो बेहतर यही होगा कि आप इसके हर एक पल को खुलकर जिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए और आपका मूड फ्रेश करने के लिए हम आज कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. हमारा दावा हैं कि ये चुटकुले आपकी लाइफ में हंसी की बारिश कर देंगे. इन्हें पढ़ने के बाद आप बिलकुल रिलेक्स हो जाएंगे. तो चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से इन्हें पढ़ते हैं और हंसी के समद्र में गोता लगाते हैं.
कॉलेज की छात्राओं का एक दल छुट्टियां मनाने समंदर किनारे एक छोटे से शहर में गया, एक पांच मंजिला होटल पर एक बोर्ड लगा था, केवल महिलाओं के लिये उत्सुकतावश समूचे दल ने उसी होटल में ठहरने का निश्चय कर लिया, होटल के मैनेजर ने उनका स्वागत करते हुये बताया हमारे होटल में पांच मंजिलें हैं हरेक मंजिल की विशेषता वहां लिखी हुई है, आप घूमकर देख लीजिये और जहां भी मर्जी आये ठहरिये!
पहली मंजिल पर लिखा हुआ था इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष नाटे कद के हैं!
लड़कियां हंसकर अगली मंजिल पर बढ़ गईं, वहां लिखा हुआ था इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष नाटे पर खूबसूरत हैं!
यह मंजिल भी किसी को नहीं जमी, वे तीसरी मंजिल की तरफ बढ़ गई!
वहां दीवार पर कुछ इस तरह की विशेषता लिखी थी इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष लंबे हैं!
लड़कियां इससे भी कुछ बेहतर चाहती थीं, इसलिये चौथी मंजिल की तरफ बढ़ गईं!
चौथी मंजिल पर लिखा हुआ था इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष लंबे और खूबसूरत हैं!
यह मंजिल ठहरने की दृष्टि से पूरे दल को उपयुक्त लगी, परन्तु पांचवीं मंजिल पर क्या है, यह जानने के लिये वे आगे बढ़ गईं!
वहां भी एक इबारत लिखी हुई थी जो इस तरह थी इस मंजिल पर कोई नहीं रहता है यह मंजिल केवल यह सिध्द करने के लिये बनाई गई है कि महिला को किसी भी प्रकार से सन्तुष्ट नहीं किया जा सकता!
पति (पत्नी) – सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे है, दोनों रोज यहां आते है। संग-संग बैठते है, चहचहाते है और एक हम है, हमेशा लड़ते ही रहते है।
पत्नी – तुमने एक चीज पर ध्यान नहीं दिया। यहां बैठने वाले जोड़े में से तोता तो रोज वही होता है पर मैना हमेशा नई होती है।
पत्नी (पति से)- आज तो नयी कंघी खरीदनी ही पड़ेगी। पुरानी कंघी का एक दांत टूट गया है।
पति (गुस्से मे) एक दांत टूट गया तो क्या तुम नयी कंघी खरीदोगी?
पत्नी (पति से)- चीखो मत। खरीदनी तो पड़ेगी ही। वह कंघी का आखिरी दांत जो था।
पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़े बाजार में घूम रहा था ।
रास्ते में उसका दोस्त मिला और बोला:
“क्या बात है यार, शादी के इतने साल बाद भी अपनी पत्नी से इतना प्यार?”
पति बोला..
[CUT JOKE HERE]
“अरे, ऐसा कुछ नहीं है यार, इसका हाथ छोड़ते ही, ये किसी भी दुकान में घूस जाती है.
तो क्यों? मजा आया ना? हमें उम्मीद हैं कि आप ने इन गुदगुदाते चुटकुलों को अच्छे से एन्जॉय किया होगा. वैसे यदि आपको ये जोक्स पसंद आए और आप चाहते हैं कि दुसरे लोग भी इन्हें पढ़ खूबी हँसे तो शेयर बटन दबा कर इन्हें दूसरों के साथ साझा करना ना भूले.