Jokes

जोक्स: एक बार पप्पू विकलांग लोगों के डिब्बे में सफर कर रहा था, टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

गर्लफ्रेंड- पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं

लड़का- थैंक्स, तुम मेरा कितना ध्यान रखती हो

दोस्त- पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं

लड़का- साले बाप को मत सिखा

वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पिताजी

ने बेटे को मेसेज किया…

पिताजी- ओये जोक्स भेज

बेटा- अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं

थोड़ी देर बाद…

पिताजी- मस्त था और भेज!

पति 12 साल बाद जेल से छूटा,

मैले कपड़ों में थका हुआ घर पहुंचा

पत्नी- कहां घूम रहे थे इतनी देर?

रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गयी थी

ये सुनते ही पति वापस जेल चला गया…

 

एक बहुत ही काला और बदसूरत पति

अपनी पत्नी से कहता है…

पति- हमारा बच्चा प्यारा होना चाहिए

पत्नी- सुनो जी ठीक से सोच लो.

बच्चा प्यारा होना चाहिए ना.

ठीक है, बाद में मुझे कुछ न बोलना!!!

एक रात जीजा अपनी साली के साथ रोड

पर घूम रहा था.

जीजा (साली से)- चलो तुम्हारी दीदी से शादी करके

मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ

साली- कौन सा फायदा?

जीजा- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते

जी ही मिल गई

 

एक दिन चप्पू नाम का एक हाथी लकड़ियों से बना

हुआ पुल पार कर रहा था और उसके ऊपर

एक चूहा भी बैठा हुआ था..

जैसे ही चप्पू हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा,

पुल चरमराने लगा

चूहा (चप्पू हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा

या फिर मैं नीचे उतरूं?

पत्नी- सुनो जी, अखबार में खबर है कि एक

व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला

पति- ओह! कितने में?

पत्नी एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी

तो ऐसा नहीं करोगे?

पति- मैं इतना मूर्ख थोड़े ही हूं, तुम्हारे बदले

में तो कार आ सकती है

 

मायके से पत्नी ने पति को फोन करके कहा…

पत्नी- कसम से आपके बिना जी नहीं लगता है

पति- अरे पगली, जी नहीं लगता तो स्टार और सोनी

लगा कर देख लिया कर, वो भी तो अच्छे चैनल हैं

उसके बाद पत्नी ने दोबारा कभी फोन नहीं किया

एक बार पप्पू विकलांग लोगों के डब्बे में सफर

कर रहा था.

टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है, इसमें क्यों

सफर कर रहे हो?

पप्पू- जी सर, मेरे साथ ये हैं..

टीटी- ये तो आम है

पप्पू- हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है.

पढ़ें- मज़ेदार जोक्स : प्लेटफॉर्म पर एक औरत को इतनी जोर से छींक आयी की उसकी सलवार का नाड़ा टूट गया,

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button