विशेष

एंटरटेनमेंट दुनिया के इन 13 दिग्गजों ने की है IIT से पढ़ाई, लेकिन हुए मनोरंजन क्षेत्र में मशहूर

पढ़ाई का आज के जीवन में बहुत महत्व है. शिक्षा का महत्व युगों से चले आ रहा है. कहते हैं कि जितना अधिक हम अपने जीवन में ज्ञान प्राप्त करते हैं, उतना ही अधिक हम अपने जीवन में विकास करते हैं. अच्छे पढ़े-लिखे का मतलब केवल यह नहीं होता कि प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त संगठन या संस्था में नौकरी करना. हालांकि, इसका यह भी अर्थ होता है कि जीवन में अच्छा और सामाजिक व्यक्ति बनना. आईआईटी एक ऐसा संस्थान हैं जहां से लाखों लोग पढ़ाई का सपना देखते हैं. जिस किसी ने भी यहां से पढ़ाई कर ली उसका भविष्य उज्जवल होना तय है. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित कॉलेज से पढ़ाई करने के बावजूद इंजीनियरिंग या फिर विज्ञान के क्षेत्र को छोड़कर मनोरंजन की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. आज के इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ IITians के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

1. वरुण ग्रोवर

पेशा– फेमस कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर (मसान, दम लगा के हइशा, गैंग्स ऑफ़ वसेपुर)

पढ़ाई– IIT वाराणसी से सिविल इंजीनियर की डिग्री

2. जग मुन्ध्रा

पेशा– फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर (Provoked, टेल्स ऑफ़ कामसूत्र, आपार्टमेंट)

पढ़ाई– IIT बॉम्बे

3. मंसूर खान

पेशा– फिल्म निर्देशक (क़यामत से क़यामत तक)

पढ़ाई– IIT बॉम्बे

4. मज़हर कामरान

पेशा– फिल्म डायरेक्टर (सत्या, झंकार बीट्स, मोहनदास)

पढ़ाई– IIT मद्रास से बी.टेक

5. राहुल राम

पेशा– गिटारिस्ट और सिंगर

पढ़ाई– IIT दिल्ली

6. नितिन गुप्ता उर्फ़ रिवाल्डो

पेशा– स्टैंडअप कॉमेडियन

पढ़ाई– IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री

7. बेदाब्रता पेन

पेशा– फिल्म निर्देशक (Chittagong, अमु)

पढ़ाई– IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री

8. आर. प्रसन्ना

पेशा– फेमस म्यूजिशियन (गिटारिस्ट)

पढ़ाई– IIT मद्रास

9. आशुतोष मटेला

पेशा– राइटर-डायरेक्टर, RedMat कंपनी के संस्थापक

पढ़ाई– IIT दिल्ली

10. चेतन भगत

पेशा– लेखक

पढ़ाई– IIT दिल्ली

11. अरुणभ कुमार

पेशा– वेब सीरीज डायरेक्टर (TheViralFever)

पढ़ाई– IIT खड़गपुर

12. बिस्वा कल्याण रथ

पेशा– स्टैंडअप कॉमेडियन, राइटर, यू-ट्यूबर

पढ़ाई– IIT खड़गपुर

13. अमोल पराशर

पेशा– फिल्म एक्टर (रॉकेट सिंह)

पढ़ाई– IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>