Bollywood

आलिया भट्ट को ऑनस्क्रीन Kiss करने से सलमान ने किया मना, फिर छोड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म!

पूरा बॉलीवुड जानता है कि सलमान खान ऑनस्क्रीन किस करने से परहेज करते हैं। उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में किस सीन नहीं दिया और इसी वजह से उनकी फिल्में लोग पूरे परिवार के साथ देखते हैं. मगर आज का समय ऐसा है कि अगर एक भी सीन एडल्ट नहीं होगी तो वो फिल्म ज्यादा चलती ही नहीं है और ऐसा अब सलमान खान की फिल्मों के साथ भी होने लगा है। कब तक कोई एक्शन देखकर इनकी फिल्मों को 300-400 करोड़ का कारोबार करवाएंगे। अब एक बार फिर उनके किस सीन को लेकर खबर आ रही है। आलिया भट्ट को ऑनस्क्रीन Kiss करने से सलमान ने किया मना, तो क्या सच में छोड़ दी है फिल्म?

आलिया भट्ट को ऑनस्क्रीन Kiss करने से सलमान ने किया मना

बॉलीवुड से अब खबर आ रही है कि सुपरस्टार सलमान खान आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह में काम नहीं करेंगे। इसके पीछे की वजह ये है कि वो आलिया भट्ट को ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगे। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म से अपनी दूरी बना ली, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी सलमान खान ने ऑनस्क्रीन किस करने से मना करते हुए फिल्मों को मना किया है। इसके पीछे की वजह ये है कि सलमान खान की फिल्में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग, बच्चे और लोग अपने परिवार के साथ देखते हैं। ऐसे में बॉलीवुड के भाईजान अपनी इमेज खराब नहीं करना चाहते हैं। वे ऐसी ही फिल्में करते हैं जो आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंशाल्लाह की स्क्रिप्ट में सलमान खान का आलिया के साथ लिप लॉक सीन था और सलमान इसके लिए तैयार नहीं हुए। उन्होने संजय लीला भंसाली से स्क्रिप्ट में बदलाव करने की बात कही लेकिन वे तैयार नहीं हो पाए क्योंकि ये सीन फिल्म में जान डालने वाला काम करने वाला है। फिर सलमान ने मना कर दिया और इसकी बाद सलमान ने अपने ट्वीट के जरिए दी।

अब ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान की जगह ऋतिक रोशन को साइन किया जा सकता है। सलमान खान ऐसी फिल्म नहीं कर सकते थे और ऋतिक के साथ आलिया की अगर ये फिल्म आई तो ऐसा पहली बार होगा। फिलहाल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग-3 की शूटिंग खत्म करने में लगे हुए हैं। फिल्म क्रिसमस पर रिलीज करने की बात सामने आई है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है और फैंस ने उनके इस प्रोमो की तारीफ की है।

सलमान खान के पास इसके अलावा कटरीना कैफ के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म का भी ऑफर है। सलमान खान अपने भाई सोहेल खान के लिए भी एक फिल्म कर सकते हैं, इसके अलावा वे अब कुछ दिनों बाद से ही बिग बॉस में नजर आएंगे। बिग बॉस सीजन 13 जल्द ही कलर्स पर प्रसारित हो सकता है।

Back to top button