Viral

रानू मंडल के बाद इंटरनेट पर छाया ये उबर कैब ड्राइवर, ‘कुमार सानू’ का गाना गाकर मचाया धमाल

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है, बल्कि अब वे सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी हैं। रानू मंडल की आवाज़ को सुनने के लिए उनके फैंस बहुत ही बेताब रहते हैं, जिसकी वजह से उनके पहले गाना तेरी मेरी कहानी को लोगों द्वारा खूब प्यार भी मिल रहा है। जी हां, सोशल मीडिया किसी को भी रातोंरात स्टार बनाने का दमखम रखता है, जिसका जीता जागता सबूत रानू मंडल हैं। इसी कड़ी में रानू मंडल के बाद एक उबर कैब ड्राइवर की आवाज़ भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है।

सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ की बदौलत रातोंरात छाने वाली रानू मंडल के बाद अब एक उबर कैब ड्राइवर की आवाज़ के लोग दीवाने हो रहे हैं। उबर कैब ड्राइवर की आवाज़ को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिनका वीडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है। मतलब साफ है कि उबर कैब ड्राइवर की आवाज़ में भी वो जादू है, जो लोगों को सुनने पर मजबूर कर रही है। इतना ही नहीं, बार बार लोग उबर कैब ड्राइवर की आवाज़ में गाया गया गाने को सुन रहे हैं।

कुमार सानू का गाना गाकर हुआ फेमस

जिस उबर कैब ड्राइवर की बात हम कर रहे हैं, उनका नाम विनोद है, जोकि लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ में उबर कैब ड्राइवर ने कुमार सानू का गाना नज़र के सामने जिगर के पास…गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस गाने को उबर कैब ड्राइवर ने बहुत ही उम्दा तरीके से गाया, जिसकी वजह से लोग उनकी गायकी को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह का टैलेंट देखने को मिलता है।

यहां सुनिए उबर कैब ड्राइवर का गाना


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को आप यहां सुन सकते हैं, जोकि उबर कैब ड्राइवर की आवाज़ में गाया गया है। इस वीडियो को सेव प्रियांशु नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जोकि तेज़ी से वायरल हो गया। इस वीडियो में आप उबर कैब ड्राइवर की खूबसूरत आवाज़ को सुन सकते हैं, जिसकी वजह से वे सोशल मीडिया पर फेमस हो रहे हैं। बता दें कि उबर कैब ड्राइवर विनोद की आवाज़ की तारीफ लोग कर रहे हैं और जमकर इस पर लाइक शेयर और कमेंट कर रहे हैं।

स्टार बन गई रानू मंडल

दिलचस्प है कि रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल की किस्मत सिर्फ एक वीडियो से बदल गई, जिसमें वे लता मंगेशकर का गाना गा रही थी। इस वीडियो के बाद उन्हें हिमेश रेशमिया की तरफ से गाने का ऑफर मिला, जिसके बाद उनका गाना हाल ही में रिलीज हुआ। हिमेश रेशमिया के साथ रानू मंडल ने तेरी मेरी कहानी को आवाज़ दी है, जिसे उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और लोग तारीफ भी कर रहे हैं।

Back to top button