Trending

ये 12 लोग रह चुके हैं बिग बॉस के विनर, कोई बैठा है घर पर खाली तो कोई चला रहा है दुकान

टीवी के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन आने वाला है. इसे लेकर अभी से ख़ास तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सलमान खान अपनी आगामी फिल्मों के साथ बिग बॉस के 13वें सीजन की शूटिंग करेंगे. इस बार बिग बॉस का कांसेप्ट पिछले सभी सीजन से अलग होने वाला है. जैसे ही बिग बॉस 13 के बारे में लोगों को पता चला वैसे ही सबने कंटेस्टेंट को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए.  बिग बॉस से निकलते ही कंटेस्टेंट की किस्मत पूरी तरह पलट जाती हैं. बेरोजगार हो चुके लोगों को भी इस शो के बाद काम मिल जाता है. हालांकि, ऐसे भी कुछ लोग हैं जिनका आज की डेट में कोई अता पता नहीं है. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस शो के विनर रह चुके हैं और फिलहाल वह क्या काम कर रहे हैं.

बिग बॉस 12

विनर- दीपिका कक्कड़

इन दिनों दीपिका करण ग्रोवर के साथ सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में नजर आ रही हैं.

बिग बॉस 11

विनर- शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे इन दिनों कई एंडोर्समेंट में बिजी हैं और ख़बरों के मुताबिक उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म ऑफर हुई है.

बिग बॉस 10

विनर- मनवीर गुर्जर

बिग बॉस जीतने के बाद मनवीर ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आये थे. फ़िलहाल उनके पास कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं.

बिग बॉस 9

विनर- प्रिंस नरूला

प्रिंस नरूला टीवी पर बहुत एक्टिव हैं. इन दिनों वह ‘नच बलिये 9’ में पत्नी युविका के साथ नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 8

विनर- गौतम गुलाटी

शो जीतने के बाद गौतम गुलाटी को बहुत सारे ऑफर मिले थे. वह फिल्म ‘अजहर’ में भी नजर आये थे. फिलहाल इन दिनों वह कुछ नहीं कर रहे.

बिग बॉस 7

विनर- गौहर खान

गौहर साल 2017 में फिल्म ‘बेगम जान’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में नजर आई थीं. फिलहाल वह शोज़ और इवेंट्स होस्ट करने में व्यस्त हैं.

बिग बॉस 6

विनर- उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया ‘नच बलिये 9’ में नजर आ रही थीं. हाल ही में वह एलिमिनेट हुई हैं जिसके बाद बतौर वाइल्ड कार्ड उनकी दोबारा एंट्री होने जा रही है.

बिग बॉस 5

विनर- जूही परमार

बिग बॉस जीतने के बाद जूही कलर्स टीवी के शो ‘तंत्र’ में नजर आई थीं.

बिग बॉस 4

विनर- श्वेता तिवारी

शो जीतने के बाद श्वेता ने कई रियलिटी शो होस्ट किये. श्वेता कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करती नजर आती हैं.

बिग बॉस 3

विनर- विंदु दारा सिंह

बिग बॉस जीतने के बाद विंदु कुछ फिल्मों और शोज में नजर आये. हाल ही में उन्हें ‘नच बलिये 9’ में भी देखा गया था.

बिग बॉस 2

विनर- आशुतोष कौशिक

शो जीतने के बाद आशुतोष अपने गांव वापस चले गए. फिलहाल वह लाइमलाइट से दूर यूपी के सहारनपुर में अपनी ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं.

बिग बॉस 1

विनर- राहुल रॉय

हाल ही में राहुल ने बीजेपी जॉइन किया है. इसके अलावा, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने आगामी फिल्म ‘आगरा’ की शूटिंग पूरी की है.

पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की इस हॉट एक्ट्रेस को बिग बॉस ने भेजा है बुलावा, दे चुकी हैं कई बोल्ड सीन

Back to top button